Advertisement
एक साल बाद भी 230 सड़कों की पूरी नहीं हो सकी है जांच
रांची: राज्य के 24 जिलों में चल रही 230 सड़कों की जांच एक साल बाद भी पूरी नहीं हुई. कई जिलों में जांच तो हुई, पर उसकी रिपोर्ट अभी तक निगरानी को नहीं सौंपी गयी है. नतीजतन निगरानी इस मामले में कार्रवाई नहीं कर पा रही है. मामले में दोषी एजेंसियां व इंजीनियर बचे फिर […]
रांची: राज्य के 24 जिलों में चल रही 230 सड़कों की जांच एक साल बाद भी पूरी नहीं हुई. कई जिलों में जांच तो हुई, पर उसकी रिपोर्ट अभी तक निगरानी को नहीं सौंपी गयी है. नतीजतन निगरानी इस मामले में कार्रवाई नहीं कर पा रही है. मामले में दोषी एजेंसियां व इंजीनियर बचे फिर रहे हैं. निगरानी एसपी ने पथ निर्माण विभाग के सचिव को पत्र लिखा है. उनसे आग्रह किया है कि सड़कों की तकनीकी जांच रिपोर्ट उपलब्ध करायी जाये, ताकि आवश्यक कार्रवाई की जा सके. पथ विभाग ने सभी कार्यपालक अभियंताअों को एक सप्ताह के अंदर जांच रिपोर्ट देने का निर्देश दिया है.
क्या है मामला
राज्य में प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना की सड़कों में अनियमितता की शिकायतों को लेकर विधानसभा की विशेष कमेटी ने गुमला में जांच की थी. जांच में कमेटी ने गड़बड़ी पकड़ी थी. इसके बाद विधानसभा की अनुशंसा पर राज्य के सारे जिलों में सड़कों की जांच का आदेश दिया गया. राज्य भर में कुल 230 सड़कें चिह्नित की गयीं और इसकी जांच का जिम्मा पथ निर्माण विभाग के संबंधित प्रमंडलों को दिया गया. जांच की जिम्मेवारी मार्च 2016 में दी गयी थी.
निगरानी ने बनायी है टीम
निगरानी ने सड़कों की जांच के लिए जिलावार टीम बनायी है. अलग-अलग जिले के लिए इंस्पेक्टर व सब इंस्पेक्टर स्तर के अफसरों को लगाया गया है, पर तकनीकी जांच की जिम्मेवारी इंजीनियरों की है. इंजीनियर तकनीकी जांच कर इन्हें रिपोर्ट सौंपेंगे. उसके आधार पर ये अपनी रिपोर्ट तैयार कर मुख्यालय को सौंपेंगे.
जांच की स्थिति (एक नजर में)
जिला सड़क प्राप्त रिपोर्ट अप्राप्त
लोहरदगा 01 01 —
सिमडेगा 06 06 —
खूंटी 02 01 01
गुमला 11 11 00
रांची 09 09 —
गढ़वा 20 — 20
पलामू 24 — 24
लातेहार 03 03 —
पू सिंहभूम 06 01 05
प सिंहभूम 06 03 03
सरायकेला 07 01 06
रामगढ़ 05 — 05
हजारीबाग 12 — 12
कोडरमा 03 — 03
चतरा 07 — 07
बोकारो 09 08 —
पाकुड़ 09 09 —
गिरिडीह 04 — 04
साहेबगंज 07 — 07
दुमका 34 — 34
जामताड़ा 22 22 —
देवघर 07 07 —
गोड्डा 04 — 04
धनबाद 01 01 —
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement