जैप-आइआरबी की 17 बटालियन, कमांडेंट सात में
रांची: राज्य पुलिस में झारखंड आर्म्ड पुलिस (जैप), इंडिया रिजर्व बटालियन (आइआरबी) व विशिष्ट इंडिया रिजर्व बटालियन (आदिम जनजाति) के 17 बटालियन हैं. सरकार ने केंद्र से मिलनेवाली राशि से नयी-नयी बटालियन का गठन तो कर लिया, पर उनमें कामकाज सुचारु रूप से हो इसकी व्यवस्था ही नहीं की. कमांडेंट तक की पोस्टिंग नहीं की […]
रांची: राज्य पुलिस में झारखंड आर्म्ड पुलिस (जैप), इंडिया रिजर्व बटालियन (आइआरबी) व विशिष्ट इंडिया रिजर्व बटालियन (आदिम जनजाति) के 17 बटालियन हैं. सरकार ने केंद्र से मिलनेवाली राशि से नयी-नयी बटालियन का गठन तो कर लिया, पर उनमें कामकाज सुचारु रूप से हो इसकी व्यवस्था ही नहीं की. कमांडेंट तक की पोस्टिंग नहीं की जाती है.
हालात यह है कि 17 में से सिर्फ सात बटालियन में कमांडेंट या प्रभारी कमांडेंट की पोस्टिंग है. दो बटालियन के कमांडेंट का पद रिक्त हैं और आठ बटालियन के कमांडेंट का काम प्रभार के भरोसे चल रहा है. आइआरबी-चार में तो डीएसपी का पद भी प्रभार के भरोसे चल रहा है.
115 पिकेटों पर तैनात हैं जवान :जैप व आइआरबी के जवानों को नक्सल प्रभावित इलाकों में बनाये गये 115 से अधिक पिकेटों पर तैनात किया गया है. आइआरबी का गठन ही नक्सलियों के खिलाफ अभियान चलाने के लिए किया गया है. इसकी पांच बटालियन के गठन के लिए पूरी राशि केंद्र सरकार ने दी है, ताकि नक्सलियों से जारी लड़ाई में अर्द्धसैनिक बलों पर निर्भरता कम किया जा सके. बटालियनों में कमांडेंट के नहीं होने से पिकेटों के निरीक्षण का काम बंद हो गया है. निरीक्षण के जो आंकड़े बन रहे हैं, वह ज्यादातर कागजी हैं.
नियमानुसार कमांडेंट को साल में एक बार हर पिकेट का निरीक्षण करना है और वहीं पर रात भी बिताना है. जवानों की सुविधाओं पर ध्यान रखनेवाला कोई नहीं है.
बड़े शहर में जिसका मुख्यालय, वहां हैं कमांडेंट :
जैप व आइआरबी की उसी बटालियन में कमांडेंट की पोस्टिंग है, जिसका मुख्यालय राज्य के बड़े शहरों में हैं. जिन सात बटालियनों में कमांडेंट की पोस्टिंग है, उनमें जैप-एक का रांची, जैप-चार का बोकारो, जैप-छह का जमशेदपुर, जैप-सात का हजारीबाग और जैप-10 का मुख्यालय रांची में है. आइआरबी-तीन व जैप-नौ ही ऐसी बटालियन है, जिसका मुख्यालय क्रमश: पिपरवार व साहेबगंज में है और वहां मदन मोहन लाल व कुमार रविशंकर की पोस्टिंग कमांडेंट के रूप में है.
दो बटालियन में प्रभारी कमांडेंट भी नहीं
बटालियन का नाम कमांडेंट की स्थिति
जैप-01 कुसुम पुनिया
जैप-02 सीएम के सुरक्षा अधिकारी को अतिरिक्त प्रभार
जैप-03 धनबाद के ग्रामीण एसपी को अतिरिक्त प्रभार
जैप-04 मो नौषाद
जैप-05 देवघर एसपी को अतिरिक्त प्रभार
जैप-06 संगीता कुमारी
जैप-07 देवेंद्र ठाकुर
जैप-08 रिक्त पड़ा है
जैप-09 प्रभारी कमांडेंट
जैप-10 संध्या रानी मेहता
आइआरबी-01 रिक्त पड़ा है
आइआरबी-02 जैप-छह कमांडेंट को अतिरिक्त प्रभार
आइआरबी-03 मदन मोहन लाल
आइआरबी-04 डीआइजी, नेटरहाट को अतिरिक्त प्रभार
आइआरबी-05 गुमला एसपी को अतिरिक्त प्रभार
अादिम जनजाति-01 दुमका एसपी को अतिरिक्त प्रभार
आदिम जनजाति-02 खूंटी एसपी को अतिरिक्त प्रभार