रेलवे ट्रैैक पर पलटा ट्रक, कई ट्रेनों का परिचालन हुआ बाधित

नामकुम. नामकुम के आरा गेट रेलवे फाटक के पास सोमवार सुबह लगभग नौ बजे एक तेज गति से आ रहे ट्रक के रेलवे ट्रैक पर पलट जाने से रेल यातायात प्रभावित हो गया. जानकारी के अनुसार राउरकेला से दुर्गापुर स्टील प्लांट जा रहा यह ट्रक एनएल01जी 4922 तेज गति के कारण असंतुलित हो गया व […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 21, 2017 8:33 AM
नामकुम. नामकुम के आरा गेट रेलवे फाटक के पास सोमवार सुबह लगभग नौ बजे एक तेज गति से आ रहे ट्रक के रेलवे ट्रैक पर पलट जाने से रेल यातायात प्रभावित हो गया. जानकारी के अनुसार राउरकेला से दुर्गापुर स्टील प्लांट जा रहा यह ट्रक एनएल01जी 4922 तेज गति के कारण असंतुलित हो गया व सड़क किनारे लगे बैरिकेडिंग को तोड़ कर ट्रैक पर जा गिरा.

हालांकि, इस दौरान ट्रक के चालक डाबर बहादुर थापा को किसी प्रकार की चोट नहीं आयी, बताया जा रहा है कि चालक नशे में था, जिस कारण यह दुर्घटना हुई है. इधर, ट्रैक पर ही ट्रक के पलट जाने से जयनगर रांची एक्सप्रेस, टाटा हटिया पैसेंजर, जनशताब्दी एक्सप्रेस, धनबाद एलेप्पी एक्सप्रेस सहित कई गाड़ियों का परिचालन इस दौरान बाधित रहा. दोपहर एक बजे जेसीबी मंगाकर ट्रक को रेलवे ट्रैक से हटाया गया, जिसके बाद आवागमन सामान्य हो सका.

Next Article

Exit mobile version