कल से होगा व्यवसायियों की समस्या का तत्काल समाधान

रांची : राज्य के व्यवसायी अौर उद्योग जगत से जुड़े लोग अपनी समस्याओं का निराकरण त्वरित करा सकते हैं. इसके लिए चैंबर भवन में 22, 23 और 24 मार्च को सुविधा शिविर का आयोजन किया किया जा रहा है. इसमें दिन के 11 बजे से शाम 4 बजे तक चैंबर की उप समितियों के चेयरमैन […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 21, 2017 8:38 AM
रांची : राज्य के व्यवसायी अौर उद्योग जगत से जुड़े लोग अपनी समस्याओं का निराकरण त्वरित करा सकते हैं. इसके लिए चैंबर भवन में 22, 23 और 24 मार्च को सुविधा शिविर का आयोजन किया किया जा रहा है. इसमें दिन के 11 बजे से शाम 4 बजे तक चैंबर की उप समितियों के चेयरमैन उपलब्ध रहेंगे. यह जानकारी चैंबर अध्यक्ष विनय अग्रवाल ने सोमवार को चैंबर भवन में अायोजित बैठक में चैंबर के सदस्यों को दी.

श्री अग्रवाल ने कहा कि इस सुविधा शिविर के माध्यम से व्यवसायी अपनी कठिनाइयों का सरलापूर्वक समाधान करा पायेंगे. बैठक के बाद चैंबर के कार्यक्रम प्रभारी अश्विनी रजगढिया और मनीष सर्राफ ने बताया कि शिविर के दौरान चैंबर द्वारा गठित सभी उप समितियों के चेयरमैन तीन दिनों तक निर्धारित समयावधि में चैंबर भवन के हर तल्ले पर व्यवसायियों की समस्याओं को सुनने के लिए उपलब्ध रहेंंगे. शिविर संचालन की जिम्मेदारी अश्विनी रजगढिया, मनीष सर्राफ, अनिल गाडोदिया, विमल फोगला, रोहित पोधार और प्रमोद सारस्वत को दिया गया है.
शिविर को सफल बनाने की रणनीति बनी : सुविधा शिविर के संचालन के लिए हुई उप समितियों की संयुक्त बैठक में निर्णय लिया गया कि व्यापार, उद्योग की गतिविधियां आसानी से संचालित हों इसके लिए व्यापार से जुड़े लोगों की समस्याओं का त्वरित निराकरण होना चाहिए. मोमेंटम झारखंड के बाद राज्य में औद्योगिक निवेश का माहौल बना है, इसलिए चैंबर पूर्व से स्थापित व्यवसायी और उद्यमी की समस्याओं पर भी गंभीरता से कार्य करना चाहिए. राज्य के व्यवसायी व उद्यमियों से इस सुविधा शिविर का ज्यादा से ज्यादा लाभ उठाने की अपील की. सुविधा शिविर के उपरांत चैंबर ऑन व्हील का आयोजन 25 मार्च को किया जायेगा. इस क्रम में चैंबर का दल जमशेदपुर जायेगा. 14 व 15 अप्रैल को बोकारो, धनबाद और गिरिडीह जायेगा.

Next Article

Exit mobile version