छह को गंगा पुल का शिलान्यास करेंगे पीएम
सीएम रघुवर दास के आग्रह पर झारखंड आयेंगे पीएम रांची : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी छह अप्रैल को झारखंड आयेंगे. साहेबगंज में गंगा पुल का शिलान्यास करेंगे. मुख्यमंत्री रघुवर दास ने प्रधानमंत्री से पुल का शिलान्यास करने का आग्रह किया था, जिसे उन्होंने स्वीकार कर लिया है. शिलान्यास कार्यक्रम में प्रधानमंत्री एक लाख महिलाओं के बीच […]
सीएम रघुवर दास के आग्रह पर झारखंड आयेंगे पीएम
रांची : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी छह अप्रैल को झारखंड आयेंगे. साहेबगंज में गंगा पुल का शिलान्यास करेंगे. मुख्यमंत्री रघुवर दास ने प्रधानमंत्री से पुल का शिलान्यास करने का आग्रह किया था, जिसे उन्होंने स्वीकार कर लिया है. शिलान्यास कार्यक्रम में प्रधानमंत्री एक लाख महिलाओं के बीच स्मार्ट फोन बांटेंगे. साथ ही महिला और पहाड़िया बटालियन के सफल अभ्यर्थियों के बीच नियुक्ति पत्र का वितरण करेंगे.
2500 करोड़ से बनेगा पुल : साहेबगंज में गंगा पुल का निर्माण लगभग 2500 करोड़ रुपये की लागत से कराया जायेगा. केंद्रीय कैबिनेट ने मंजूरी प्रदान कर दी है. पैकेज वन के तहत पांच किमी लंबे पुल का निर्माण कराना है. इसे फोर लेन का बनाया जायेगा. पहुंच पथ 16.9 किमी का होगा. पुल का निर्माण नेशनल हाइवे अथॉरिटी अॉफ इंडिया के माध्यम से कराया जा रहा है.
इस पुल के बनते ही बिहार, बंगाल और झारखंड की सीमाएं जुड़ जायेंगी. योजना के अनुसार बिहार को बंगाल से जोड़नेवाली सड़क से भी इस पुल को जोड़ा जायेगा. पुल के बनने से सीमांचल इलाके के लोगों को झारखंड आना जाना आसान हो जायेगा.