वाल्मीकि नगर पांच अप्रैल तक खाली करने का आदेश
रांची: रांची नगर निगम ने हरमू रोड स्थित वाल्मीकि नगर और भुइयां टोली में रहनेवाले 150 से अधिक परिवारों को पांच अप्रैल तक अपने घर खाली का निर्देश दिया है. निगम के सहायक कार्यपालक पदाधिकारी रामकृष्ण कुमार ने सभी लोगों से कहा है कि अगर निश्चित तिथि तक यहां के लोगों ने अपने घर खाली […]
रांची: रांची नगर निगम ने हरमू रोड स्थित वाल्मीकि नगर और भुइयां टोली में रहनेवाले 150 से अधिक परिवारों को पांच अप्रैल तक अपने घर खाली का निर्देश दिया है. निगम के सहायक कार्यपालक पदाधिकारी रामकृष्ण कुमार ने सभी लोगों से कहा है कि अगर निश्चित तिथि तक यहां के लोगों ने अपने घर खाली नहीं किये, तो छह अप्रैल को रांची नगर निगम जेसीबी की मदद से उनके घरों को तोड़ देगा.
दरअसल वर्ष 2015 में मुख्यमंत्री रघुवर दास वाल्मीकि नगर एक कार्यक्रम में गये थे. यहां मुख्यमंत्री ने घोषणा किया था कि वाल्मीकि नगर में रहने वाले गरीबों को फ्लैट बना कर दिया जायेगा. इसके बाद नगर निगम द्वारा उसी स्थल पर फ्लैट बनाने की योजना बनायी जाने लगी. फ्लैट निर्माण को लेकर निगम ने कई बार मोहल्ले के लोगों से कहा कि वे अपने घर को छोड़ कर मधुकम खादगढ़ा में बनाये गये बीएसयूपी आवास में शिफ्ट करें. परंतु मोहल्ले के लोग वहां जाने से आनकानी करने लगे. लोगों ने यह शर्त रखी कि निगम अधिकारी हमें लिखित में दें कि हमें हटाने के बाद इसी स्थल पर बसाया जायेगा. तभी हम घर को खाली करेंगे. लोगों के इस रुख पर नगर आयुक्त प्रशांत कुमार ने कड़ा रुख अख्तियार करते हुए निर्देश दिया कि अगर वे स्वेच्छा से घर खाली नहीं करते हैं, तो निगम फिर जबरन ऐसे घरों को तोड़ेगा.
राजनीति भी हो रही है
मधुकम खादगढ़ा में शिफ्ट करने के लिए मोहल्ले के कई लोग तैयार हैं. इन लोगों ने मधुकम के बीएसयूपी आवास में शिफ्ट होने के लिए 33 हजार की जरूरी राशि भी निगम में जमा कर दी है. परंतु कुछ राजनेता के बरगलाने के कारण लोग इस कॉलोनी को छोड़ना ही नहीं चाह रहे हैं.
