सरहुल की तैयारी. प्रमुख स्थानों पर लगेंगे सीसीटीवी कैमरे
रांची: सरहुल पर्व 30 मार्च को मनाया जायेगा. इसे देखते हुए रांची समाहरणालय सभागार में बुधवार को हुई शांति समिति की बैठक में शांतिपूर्ण व हर्षोल्लास के साथ सरहुल पूजा मनाने का निर्णय लिया गया. बैठक की अध्यक्षता करते हुए उपायुक्त मनोज कुमार ने कहा कि पूजा को लेकर जिला प्रशासन ने अपनी तैयारी लगभग […]
रांची: सरहुल पर्व 30 मार्च को मनाया जायेगा. इसे देखते हुए रांची समाहरणालय सभागार में बुधवार को हुई शांति समिति की बैठक में शांतिपूर्ण व हर्षोल्लास के साथ सरहुल पूजा मनाने का निर्णय लिया गया. बैठक की अध्यक्षता करते हुए उपायुक्त मनोज कुमार ने कहा कि पूजा को लेकर जिला प्रशासन ने अपनी तैयारी लगभग पूरी कर ली है. बैठक में मिले सुझावों के आलोक में कदम उठाये जायेंगे. सुरक्षा के पुख्ता व्यवस्था किये जायेंगे. पर्याप्त संख्या में पुलिस बलों की तैनाती की जायेगी, ताकि शोभायात्रा के दाैरान किसी प्रकार की बाधा नहीं आये. शहर में सभी प्रमुख जगहों पर सीसीटीवी कैमरे लगाये जायेगा.
बिजली, पानी, चलंत शौचालय व साफ-सफाई की समुचित व्यवस्था की जायेगी. उपायुक्त ने विभिन्न स्थानों से निकलनेवाली शोभायात्रा की समय-सारणी उपलब्ध कराने को कहा, ताकि उसी अनुरूप तैयारी को अंतिम रूप दिया जा सके. उन्होंने यह भी कहा कि अलबर्ट एक्का, सुजाता चौक व सिरमटोली सहित अन्य प्रमुख चौक-चौराहों पर मंच की व्यवस्था की जायेगी.
एसएसपी कुलदीप द्विवेदी ने कहा कि यह ध्यान रखा जाना चाहिए कि किसी स्थान पर शोभायात्रा अधिक देर तक न रूके. वोलेंटियरों को कोई पहचान पत्र दिया जाये, ताकि उनसे समन्वय स्थापित कर शोभायात्रा में होनेवाली समस्या को दूर किया जा सके. शोभायात्रा के दौरान विभिन्न स्थलों पर बैरिकेडिंग की जाती है. इसमें किसी प्रकार की कमी रहने पर समिति समय रहते उसकी सूचना दें, ताकि कमी को दूर किया जा सके.
बैठक में उपस्थित सरना समिति के सदस्यों ने कई सुझाव दिये. कहा गया कि सरहुल पूजा को देखते हुए 29, 30 व 31 मार्च को पूर्ण शराबबंदी घोषित की जाये. सभी चाैक-चाैराहों पर लगे महापुरुषों की प्रतिमाअों की साफ-सफाई करायी जाये. शहर को मोमेंटम झारखंड की तरह सजाया जाये. शोभायात्रा निकलने वाले रास्तों पर किसी अन्य वाहन को प्रवेश नहीं करने दिया जाये. पुलिस प्रशासन देर रात तक पेट्रोलिंग की व्यवस्था करे. ग्रामीण क्षेत्र से बड़ी संख्या में लोग शोभायात्रा में शामिल होते हैं, उनके लिए बसों की व्यवस्था की जाये. बैठक में अनुमंडल पदाधिकारी भोर सिंह यादव, ग्रामीण एसपी राजकुमार लकड़ा, सिटी एसपी कौशल किशोर, अपर समार्हता (विधि-व्यवस्था) गिरजा शंकर प्रसाद, सिविल सर्जन शिव शंकर हरिजन सहित केंद्रीय सरना समिति के अजय तिर्की, रंजीता टोप्पो, मुन्ना टोप्पो, बबलू मुंडा, मेघा उरांव, फूलचंद तिर्की, शिवा कच्छप, प्रकाश हंस, संतोष तिर्की व अन्य उपस्थित थे.