समस्या के निदान के लिए पहल का आश्वासन
संदर्भ : मेडिको सिटी की भूमि पर चहारदीवारी निर्माण से ग्रामीणों को हो रही परेशानी इटकी : मेडिको सिटी की प्रस्तावित भूमि पर चहारदीवारी निर्माण से महुआटोली के ग्रामीणों को हुई परेशानी का जायजा शुक्रवार को विधायक गंगोत्री कुजूर ने लिया. ग्रामीणों से बातचीत के बाद विधायक ने समस्या का निदान के लिए पहल करने […]
संदर्भ : मेडिको सिटी की भूमि पर चहारदीवारी निर्माण से ग्रामीणों को हो रही परेशानी
इटकी : मेडिको सिटी की प्रस्तावित भूमि पर चहारदीवारी निर्माण से महुआटोली के ग्रामीणों को हुई परेशानी का जायजा शुक्रवार को विधायक गंगोत्री कुजूर ने लिया. ग्रामीणों से बातचीत के बाद विधायक ने समस्या का निदान के लिए पहल करने का आश्वासन दिया. ग्रामीणों ने विधायक को बताया कि उनके पूर्वजों ने यक्ष्मा आरोग्यशाला के लिए आजादी से पूर्व भूमि दान की थी. वर्तमान में प्रस्तावित मेडिको सिटी के लिए स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी चहारदीवारी निर्माण के कारण महुआटोली बस्ती का निकासी मार्ग बंद हो गया है. इससे बस्तीवालों को काफी परेशानी हो रही है. पूरब की ओर निकासी मार्ग को लेकर ग्रामीण काफी दिनों से अधिकारियों के पास गुहार लगायी जा रही है, लेकिन उनकी नहीं सुनी जा रही है.
विधायक के साथ प्रखंड 20 सूत्री अध्यक्ष राजेश्वर महतो, रोजदानी तिग्गा, राजकुमार महतो, मनोज कुमार, बजरंग गोप, संगीता कुमारी, सुलेम महतो, अटल तिग्गा, साधु कुजूर सहित अन्य शामिल थे. इधर निकासी मार्ग की मांग को लेकर शुक्रवार की शाम ग्रामीणों की बैठक पूर्व मंत्री सह झाविमो नेता बंधु तिर्की की उपस्थिति में हुई. बैठक में मांग को लेकर इटकी की प्रभारी सीओ सह प्रशिक्षु आइएएस अंजली यादव से 25 मार्च को कार्यालय में मिलने व अपनी मांग जोरदार तरीके से रखने का निर्णय लिया गया. बैठक में जिप सदस्य सहित अन्य शामिल थे.