15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रिम्स डेंटल कॉलेज को 50 सीट की मान्यता

सितंबर के प्रथम सप्ताह से बीडीएस की पढ़ाई शुरू होने की उम्मीद रांची : राज्य के पहले सरकारी डेंटल कॉलेज, रिम्स डेंटल कॉलेज को 50 सीट (बीडीएस) की मान्यता मिल गयी है. मान्यता मिल जाने के बाद सत्र 2017-18 से डेंटल कॉलेज में नामांकन की प्रक्रिया शुरू हो जायेगी. नामांकन नीट प्रवेश परीक्षा के माध्यम […]

सितंबर के प्रथम सप्ताह से बीडीएस की पढ़ाई शुरू होने की उम्मीद
रांची : राज्य के पहले सरकारी डेंटल कॉलेज, रिम्स डेंटल कॉलेज को 50 सीट (बीडीएस) की मान्यता मिल गयी है. मान्यता मिल जाने के बाद सत्र 2017-18 से डेंटल कॉलेज में नामांकन की प्रक्रिया शुरू हो जायेगी. नामांकन नीट प्रवेश परीक्षा के माध्यम से होगा. उम्मीद है कि एक सितंबर से कक्षाएं शुरू हाे जायेंगी. उक्त बातें शुक्रवार को रिम्स निदेशक डॉ बीएल शेरवाल ने पत्रकार वार्ता में कही.
उन्होंने कहा कि कॉलेज व डेंटल अस्पताल को एक साथ शुरू किया जायेगा. हमारे पास पर्याप्त मात्रा में फैकल्टी हैं. नौ रेसीडेंट की आवश्यकता है, लेकिन हम 20 रेसीडेंट की नियुक्त शीघ्र कर लेंगे. मान्यता को लेकर दिसंबर में डेंटल काउंसिल ऑफ इंडिया (डीसीआइ) की टीम ने निरीक्षण किया था. औपचारिक अनुमति हमें पहले ही मिल गयी थी, लेकिन डीसीआइ ने मान्यता को आधिकारिक सूचना पत्र के माध्यम से आज दी है. गौरतलब है कि राज्य का यह पहला सरकारी डेंटल कॉलेज होगा, जहां 50 सीट पर नामांकन शुरू हो जायेगा. वहीं राज्य में अभी तक तीन निजी डेंटल कॉलेज हैं, जहां 100 सीट है.
अगले साल प्रस्ताव भेजेंगे
डॉ शेरवाल ने कहा कि बीडीएस की अनुमति मिल जाने के बाद अगले साल हम एमडीएस के लिए डीसीआइ को प्रस्ताव भेजेंगे. अगले साल हमें उम्मीद है कि कुछ विभाग में एमडीएस के लिए मान्यता मिल जायेगी. जो कमियां हैं, उसमें सुधार कर लिया जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें