पारसनाथ में आइसीएल राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक शुरू
रांची : आइसीएल राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक 24 मार्च से 26 मार्च तक गिरिडीह स्थित पारसनाथ मधुबन में हो रही है. आइसीएल के राष्ट्रीय अध्यक्ष अनिर्वाण भट्टाचार्य समेत कार्यकारिणी के सभी पदाधिकारी मधुबन पहुंच गये हैं. संस्था के राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष सह झारखंड आइसीएल के अध्यक्ष अजय राय ने बताया कि 24 मार्च कोरजिस्ट्रेशन व सुप्रीम […]
रांची : आइसीएल राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक 24 मार्च से 26 मार्च तक गिरिडीह स्थित पारसनाथ मधुबन में हो रही है. आइसीएल के राष्ट्रीय अध्यक्ष अनिर्वाण भट्टाचार्य समेत कार्यकारिणी के सभी पदाधिकारी मधुबन पहुंच गये हैं.
संस्था के राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष सह झारखंड आइसीएल के अध्यक्ष अजय राय ने बताया कि 24 मार्च कोरजिस्ट्रेशन व सुप्रीम सेक्रिटेरियेट की बैठक हुई. 25 मार्च को राष्ट्रीय कार्यसमिति की बैठक होगी. इसमें 18 राज्यों के डेलीगेट शामिल होंगे.
वहीं, 26 मार्च को झारखंड स्टेट आइसीएल की ओर से आमसभा होगी. जिसमें झारखंड विद्युत सप्लाई तकनीकी श्रमिक संघ, झारखंड स्टील वर्क्स यूनियन, आइआइसीएम श्रमिक संघ, रांची थोक वस्त्र विक्रेता कर्मचारी संघ, नेप्था केमिकल्स वर्कर्स यूनियन व पतरातू के ठेका मजदूरों के प्रतिनिधि हिस्सा लेंगे. आम सभा में विधायक मनोज यादव, डॉ इरफान अंसारी, गिरिडीह नगर परिषद के अध्यक्ष दिनेश प्रसाद यादव समेत अन्य अतिथि भी शामिल होंगे.