नहीं मिले दस्तावेज, लोक लेखा समिति की बैठक टली
रांची : लोक लेखा समिति की शुक्रवार को बैठक नहीं हो सकी़ लोक लेखा समिति टाटा लीज मामले में एजी की रिपोर्ट की समीक्षा कर रही है़ सूचना के मुताबिक लोक लेखा समिति की ओर से कई दस्तावेज की मांग सरकार से की गयी थी़ समिति को समय पर दस्तावेज नहीं मिले़ समिति ने टाटा […]
रांची : लोक लेखा समिति की शुक्रवार को बैठक नहीं हो सकी़ लोक लेखा समिति टाटा लीज मामले में एजी की रिपोर्ट की समीक्षा कर रही है़ सूचना के मुताबिक लोक लेखा समिति की ओर से कई दस्तावेज की मांग सरकार से की गयी थी़ समिति को समय पर दस्तावेज नहीं मिले़ समिति ने टाटा और सरकार के साथ हुए एकरारनामे की मूल फाइल मांगी थी़
विभाग अब तक फाइल उपलब्ध नहीं करा पायी है़ इसके साथ ही पूर्वी सिंहभूम के उपायुक्त रहे अमिताभ कौशल की मूल रिपोर्ट भी मांगी थी़ टाटा लीज में बरती गयी अनियमितताओं से संबंधी पूर्व के राजस्व सचिव की आपत्ति से संबंधी पत्र भी मांगा गया था़ गुरुवार तक विभागीय स्तर पर ये दस्तावेज उपलब्ध नहीं कराये गये थे़
इसकी सूचना मिलने के बाद समिति के सभापति स्टीफन मरांडी ने बैठक स्थगित कर दी़ समिति की अगली समीक्षात्मक बैठक 27 मार्च को होगी़ इसमें विभागीय अधिकारियों को तलब नहीं करने का फैसला किया गया है़ समिति अपने कामकाज की समीक्षा करेगी़ कमेटी में राधाकृष्ण किशोर, कुणाल षाड़ंगी, बादल पत्रलेख और गंगोत्री कुजूर सदस्य हैं.