17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

झारखंड : राज्य प्रशासनिक सेवा के 24 अधिकारियों का तबादला

रांची : सरकार ने राज्य प्रशासनिक सेवा के 24 अधिकारियों का तबादला किया है. कई अनुमंडल पदाधिकारियों को बदला गया है. नगर निकायों के अधिकारियों को भी दूसरी जगह पदस्थापित किया गया है. जिलों में पदस्थापित अपर समाहर्ता भी स्थानांतरित किये गये हैं. कार्मिक विभाग ने इससे संबंधित आदेश जारी कर दिया है. नाम कहां […]

रांची : सरकार ने राज्य प्रशासनिक सेवा के 24 अधिकारियों का तबादला किया है. कई अनुमंडल पदाधिकारियों को बदला गया है. नगर निकायों के अधिकारियों को भी दूसरी जगह पदस्थापित किया गया है. जिलों में पदस्थापित अपर समाहर्ता भी स्थानांतरित किये गये हैं. कार्मिक विभाग ने इससे संबंधित आदेश जारी कर दिया है.

नाम कहां गये

भीष्म कुमार परियोजना निदेशक, समेकित जनजातीय विकास अभिकरण, खूंटी
राजेश एमानुएल पात्रो संयुक्त परिवहन आयुक्त, रांची
वीरेंद्र कुमार सिंह जिला ग्रामीण विकास अभिकरण, गढ़वा
विद्यानंद शर्मा पंकज अपर समाहर्ता, पलामू
महेश कुमार संथालिया अपर नगर आयुक्त, देवघर नगर निगम
रामवृक्ष महतो जिला ग्रामीण विकास अभिकरण, जामताड़ा
जयप्रकाश झा एसडीओ, दुमका
भोगेंद्र ठाकुर सेवा ग्रामीण विकास विभाग के पंचायती राज प्रभाग को
अमित प्रकाश एसडीओ, साहेबगंज, डीसीएलआर (अप्र)
मनोज कुमार रंजन एसडीओ, धालभूम
मो शब्बीर अहमद सेवा राजस्व, निबंधन एवं भूमि सुधार विभाग को
कामदेव रजक सेवा राजस्व, निबंधन एवं भूमि सुधार विभाग को
सतीश चंद्रा एसडीओ, चास
कुंदन कुमार एसडीओ, मधुपुर
सराेज तिर्की एसडीओ, बुंडू
जय ज्योति सामंता सेवा ग्रामीण विकास विभाग के पंचायती राज प्रभाग को
अनंत कुमार एसडीओ, रामगढ़
संदीप दूबे एसडीओ, सरायकेला
कमलेश्वर नारायण एसडीओ, नगर ऊंटारी
प्रदीप कुमार एसडीओ, गढ़वा
राकेश कुमार एसडीओ, धनबाद
राजेश्वर नाथ आलोक एसडीओ, बरही
भगीरथ प्रसाद एसडीओ, चांडिल
प्रणव कुमार पाल एसडीओ, खूंटी

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें