यूपी के थे चारों युवक, घर की तलाशी से हुआ खुलासा
धनबाद: कुसुम विहार में किराये के मकान में रहने वाले चारों युवक यूपी के इलाहाबाद या कानपुर के थे. बंद कमरे की ताला तोड़ कर ली गयी तलाशी के दौरान पुलिस को अहम जानकारी मिली है. कमरे से यूपी के कानपुर व इलाहाबाद का पुराना अखबार मिला है, जिसमें कुछ सामान लपेटा हुआ था. पोली […]
धनबाद: कुसुम विहार में किराये के मकान में रहने वाले चारों युवक यूपी के इलाहाबाद या कानपुर के थे. बंद कमरे की ताला तोड़ कर ली गयी तलाशी के दौरान पुलिस को अहम जानकारी मिली है. कमरे से यूपी के कानपुर व इलाहाबाद का पुराना अखबार मिला है, जिसमें कुछ सामान लपेटा हुआ था. पोली बैग भी यूपी का ही है. पुलिस को कमरे से कागज में लिखे कुछ फोन नंबर भी मिले हैं.
पुलिस इन फोन नंबर का सत्यापन कर रही है. मकान मालिक की ओर से भी एक फोन नंबर पुलिस को दी गयी है, जो चारों युवकों में से एक ने अपना बता कर उन्हें दिया था.
छानबीन में पता चला है कि चारों के पास दो बाइक थी. एक पल्सर व दूसरा होंडा की थी. पुलिस गृहस्वामी की पत्नी व बेटे को बुला कर चारों युवकों के बारे में शनिवार को भी पूछताछ की है. कमरे से नक्शा भी बरामद किया गया है. नक्शा में शहर के स्टील गेट, सरायढेला, आईएसएम गेट आदि जगहों की जानकारी है.