7.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

श्रीबंशीधर महोत्सव: सीएम रघुवर दास ने किया उदघाटन, नगरऊंटारी बना बंशीधर नगर

गढ़वा : मुख्यमंत्री रघुवर दास ने जिले के नगरऊंटारी अनुमंडल मुख्यालय का नाम बदल कर बंशीधर नगर करने की घोषणा की. उन्होंने प्रशासनिक पदाधिकारियों को निर्देश दिया कि सोमवार से ही बंशीधर नगर के नाम को व्यवहार में लायें. वे रविवार को नगरऊंटारी में आयोजित दो दिवसीय श्रीबंशीधर महोत्सव के उदघाटन के मौके पर बोल […]

गढ़वा : मुख्यमंत्री रघुवर दास ने जिले के नगरऊंटारी अनुमंडल मुख्यालय का नाम बदल कर बंशीधर नगर करने की घोषणा की. उन्होंने प्रशासनिक पदाधिकारियों को निर्देश दिया कि सोमवार से ही बंशीधर नगर के नाम को व्यवहार में लायें. वे रविवार को नगरऊंटारी में आयोजित दो दिवसीय श्रीबंशीधर महोत्सव के उदघाटन के मौके पर बोल रहे थे.

उन्होंने घोषणा की कि इसे कृष्ण सर्किट से जोड़ते हुए वृंदावन और मथुरा की तरह विकसित किया जायेगा. उन्होंने कहा कि झारखंड को पर्यटन और धार्मिक स्थल के रूप में भी दुनिया जाने, इसके लिए लगातार ऐसे महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है. श्री दास ने कहा कि झारखंड में जितने भी धार्मिक स्थल हैं, सभी स्थानों पर ऐसे महोत्सव का आयोजन किया जायेगा. इससे यहां के लाखों लोगों को प्रत्यक्ष एवं अप्रत्यक्ष रूप से रोजगार प्राप्त होगी. वहीं गढ़वा जिले के स्वतंत्रता सेनानी नीलांबर–पीतांबर के वंशजों को भी सम्मानित किया गया.

पाइपलाइन से जलापूर्ति होगी : मुख्यमंत्री श्री दास ने बंशीधर के अलावा जिले के अन्य पर्यटन स्थलों को भी विकसित करने की घोषणा की. उन्होंने गढ़वा जिले में पेयजल की समस्या के निदान के लिए सोननदी से पाइपलाइन से घर–घर तक पानी पहुंचाने की घोषणा की. कहा कि मई में इसका शिलान्यास कर लिया जायेगा. इसके लिए 4000 करोड़ की लागत से डीपीआर तैयार कर लिया गया है. उन्होंने पलामू व गढ़वा जिले में लाह एवं तसर उद्योग को बढ़ावा देने के लिए बोर्ड गठित करने की भी घोषण की़ मुख्यमंत्री ने कहा कि गांव के लोगों का विकास करना हैं, तो गांव के जीवन में बदलाव लाना होगा. इसके लिए लघु एवं कुटीर उद्योग को विकसित करने की योजना तैयार की गयी है. उदघाटन के मौके पर स्वास्थ्य मंत्री रामचंद्र चंद्रवंशी, सांसद वीडी राम एवं भवनाथपुर विधानसभा के विधायक भानु प्रताप शाही ने भी विचार रखे. इसके पूर्व कार्यक्रम का उदघाटन दीप प्रज्वलित कर किया गया. साथ ही मुख्यमंत्री ने गढ़वा द लैंड ऑफ अपॉरच्यूनिटी नामक पत्रिका का भी विमोचन किया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें