प्रधानमंत्री की रैली को सफल बनाने तथा लिट्टीपाड़ा उप चुनाव में पार्टी की जीत सुनिश्चित करने को लेकर रविवार को प्रदेश भाजपा के पदाधिकारियों ने रणनीति बनायी. मुख्यमंत्री के सेक्टर तीन स्थित आवास पर हुई बैठक की अध्यक्षता प्रदेश अध्यक्ष लक्ष्मण गिलुवा ने की. इसमें मुख्यमंत्री रघुवर दास भी मौजूद थे. बैठक के बाद प्रदेश अध्यक्ष लक्ष्मण गिलुवा ने कहा कि प्रधानमंत्री के कार्यक्रम में अधिक-से-अधिक पार्टी के कार्यकर्ताओं की भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए बैठक में विस्तार से चर्चा हुई.
इसमें संताल परगना क्षेत्र के सभी जिलों से लाखों कार्यकर्ता पहुंचेंगे. छह अप्रैल को पार्टी का स्थापना दिवस बूथ स्तर तक धूमधाम से मनाया जायेगा. इस दिन प्रधानमंत्री संताल परगना के लोगों को सौगात देंगे. बैठक में लिट्टीपाड़ा विधानसभा उप चुनाव में जीत सुनिश्चित करने को लेकर भी रणनीति बनायी गयी. मीडिया प्रभारी शिवपूजन पाठक ने बताया कि कार्यकर्ता घर-घर जाकर सरकार की उपलब्धियों और योजनाओं को बताने का कार्य कर रहे हैं. मतदाताओं का रुझान भाजपा की ओर बढ़ा है. स्थानीय कार्यकर्ताओं को सहयोग करने की दृष्टि से प्रदेश के कार्यकर्ता और पदाधिकारी को भी जिम्मेवारी दी गयी है. बैठक में उपाध्यक्ष विद्युतवरण महतो, ऊषा पांडेय, समीर उरांव, आदित्य साहू, प्रिया सिंह, प्रदेश मंत्री प्रदीप वर्मा, मुनेश्वर साहू, नवीन जायसवाल, प्रदेश प्रवक्ता जेबी तुबिद, प्रतुल शाहदेव, दीनदयाल बर्णवाल, कोषाध्यक्ष सह सांसद महेश पोद्दार, कार्यालय मंत्री हेमंत दास, प्रशिक्षण प्रमुख गणेश मिश्र, सह मीडिया प्रभारी संजय जायसवाल समेत मोरचा अध्यक्ष अमित सिंह, ज्योतिरीश्वर सिंह, आरती सिंह, नीरज पासवान, अमरदीप यादव आदि मौजूद थे.