कोयला दिवस मना रहा है सीसीएल
रांची : सीसीएल 25 से 27 मार्च तक कोयला दिवस का आयोजन कर रहा है. इसके तहत उत्पादन लक्ष्य प्राप्त करने के लिए कर्मियों को प्रोत्साहित किया जा रहा है. 25 मार्च तक कंपनी ने 63.95 मिलियन टन कोयला उत्पादन और 59.579 मिलियन टन कोयला प्रेषण किया है. यह कंपनी के इतिहास का सबसे अधिक […]
रांची : सीसीएल 25 से 27 मार्च तक कोयला दिवस का आयोजन कर रहा है. इसके तहत उत्पादन लक्ष्य प्राप्त करने के लिए कर्मियों को प्रोत्साहित किया जा रहा है. 25 मार्च तक कंपनी ने 63.95 मिलियन टन कोयला उत्पादन और 59.579 मिलियन टन कोयला प्रेषण किया है. यह कंपनी के इतिहास का सबसे अधिक उत्पादन है.
सीसीएल द्वारा 25 मार्च (एक दिन) को किया गया कोयला उत्पादन पूरे कोल इंडिया में सर्वाधिक है. 25 मार्च को किसी एक दिन में सीसीएल ने 5,14,856 टन कोयला उत्पादन किया है. यह पिछले साल के 25 मार्च के उत्पादन से दोगुना से भी ज्यादा है. कोयला प्रेषण में भी सीसीएल ने 25 मार्च को किसी एक दिन में सर्वाधिक 2,59,693 टन प्रेषण किया है.
सीसीएल ने एक मार्च से 25 मार्च तक पिछले वर्ष के इसी अवधि की तुलना में कोयला उत्पादन में 43.2 फीसदी वृद्धि दर्ज की है. इसी अवधि में कोयला प्रेषण में 21.5 फीसदी की वृद्धि दर्ज की है. सीसीएल सीएमडी गोपाल सिंह के अनुसार सीसीएल उत्पादन, उत्पादकता, प्रेषण आदि क्षेत्र में सफलता के उच्च मुकाम तय कर रहा है. इसमें सभी स्टेक होल्डरों का सहयोग मिल रहा है.