profilePicture

छोटानागपुर नाट्य महोत्सव आज से

रांची: चतुर्थ छोटानागपुर नाट्य महोत्सव सह कांति कृष्ण सम्मान समारोह 27 मार्च से एक अप्रैल तक होगा. यह महोत्सव युवा नाट्य संगीत अकादमी के तत्वावधान में आड्रे हाउस में होगा. इसके साथ ही कांति कृष्ण सम्मान समारोह भी होगा.प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरीJayant Chaudhary: क्या है ऑरवेलियन-1984, जिसका मंत्री जयंत चौधरी ने किया है जिक्रJustice […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 27, 2017 5:52 AM
an image
रांची: चतुर्थ छोटानागपुर नाट्य महोत्सव सह कांति कृष्ण सम्मान समारोह 27 मार्च से एक अप्रैल तक होगा. यह महोत्सव युवा नाट्य संगीत अकादमी के तत्वावधान में आड्रे हाउस में होगा. इसके साथ ही कांति कृष्ण सम्मान समारोह भी होगा.

युवा नाट्य संगीत अकादमी के ऋषिकेश लाल ने कहा कि नाट्य महोत्सव के दौरान 14 नाटकों का प्रदर्शन होगा. रांची के दो नाट्य संस्थाअों के अलावा पटना, हरियाणा, दिल्ली, मणिपुर, मुंंबई से नाट्य संस्थाएं अपने नाटकों का मंचन करेंगी. मुंबई की टीम संक्रमण नाटक का प्रदर्शन करेगी. इसके लेखक कामता प्रसाद अौर निर्देशक मनोहर लाल नेगी हैं. रंग समूह पटना के द्वारा द ब्रोकेन चेयर की प्रस्तुति होगी. किशोर द संगीत नाटक ट्रस्ट कुरुक्षेत्र हरियाणा के द्वारा हाय हैंडसम का मंचन होगा.

ब्लैक पल्स आर्ट दिल्ली के तत्वावधान में नाटक पापा मेरे पापा नाटक का मंचन होगा. मणिपुर की टीम इंथोक्लाबी नाटक की प्रस्तुति देगी. हस्ताक्षर रांची की टीम तमसो मा ज्योर्तिगमया का मंचन करेगी. इसी तरह डिवाइन सोशल डेवलपमेंट अर्गेनाइजेशन पटना की टीम के द्वारा नाटक फंदी का मंचन होगा. ऋषिकेश लाल ने कहा कि यह नाट्यप्रेमियों के लिए सुनहरा मौका होगा कि वे देश के विभिन्न भागों से आ रहे नाट्य दलों की प्रस्तुतियां देख सकेंगे. रांची में नाट्यप्रेमियों की कमी नहीं है. मगर कई कारणों से रंगमंच यहां दम तोड़ रहा है. रांची व राज्य में कई सिनेमाघर व मल्टीपलेक्स हैं, पर एक भी थियेटर या अॉडिटोरियम नहीं है जहां सिर्फ नाटक का मंचन हो. उन्होंने कहा कि इसके बावजूद युवा नाट्य संगीत अकादमी ने 2014-15 में लगातार 52 सप्ताह तक नाटकों का प्रदर्शन किया.

Next Article

Exit mobile version