रांची नगर निगम को आखिरकार डीजल ऑटो चालकों के दबाव के अागे झुकना पड़ा. ट्रैफिक को-ऑर्डिनेशन कमेटी ने रविवार को हुई बैठक में परमिट वाले 2335 डीजल ऑटो को शहर से बाहर के 24 रूटों पर चलाने का फैसला वापस ले लिया है. यानी से सभी ऑटो फिलहाल शहर के भीतर ही चलेंगे.
रांची : रांची नगर निगम सभागार में रविवार सुबह हुई ट्रैफिक को-ऑर्डिनेशन कमेटी की बैठक की अध्यक्षता नगर आयुक्त प्रशांत कुमार ने की. इसमें राजधानी की ट्रैफिक व्यवस्स्था को दुरुस्त करने पर चर्चा हुई. बैठक में तय हुआ कि फिलहाल डीजल ऑटो शहर के अंदर ही चलेंगे, लेकिन कुछ सड़कों पर इनके परिचालन पर रोक लगायी जायेगी. इसके अलावा राजधानी की सड़कों को जाम मुक्त बनाने और अवैध ऑटो रिक्शा पर लगाम लगाने के लिए कई महत्वपूर्ण निर्णय भी लिये गये.
ऑटो से नहीं होगी अवैध वसूली : नगर आयुक्त
नगर आयुक्त ने कहा कि अब ऑटो रिक्शा से जगह-जगह अवैध वसूली नहीं होगी. चालकों की भी मांग थी कि जगह-जगह पड़ाव से जो उनकी वसूली की जाती है, उसे खत्म किया जाये. मांग को देखते हुए अब निगम में नयी व्यवस्था बनायी जायेगी. इसके तहत ऑटो चालक अपने रजिस्ट्रेशन नंबर, परमिट नंबर और वैध कागजात के साथ निगम में देगा. जिन चालकों के पास वैध कागजात होंगे, उन सभी को रांची नगर निगम से तीन महीने के लिए क्यूआर कोड लगा हुआ स्टिकर दिया जाएगा, जो वे ऑटो के शीशे पर चस्पां किये जायेंगे.
पीक आवर में छह सड़कों पर नहीं चलेंगे मालवाहक
बैठक में तय हुआ कि पीक ऑवर में सुबह नौ बजे से दोपहर 12 बजे तक और दोपहर तीन बजे से लेकर रात आठ बजे तक मालवाहक वाहन नहीं चलेंगे. इसके तहत सुजाता चौक से बूटी मोड़, किशोरी यादव चौक से कचहरी चौक, पिस्का मोड़ से आइटीआइ बस स्टैंड, किशोरी यादव चौक से बूटी मोड़, कांटाटोली चौक से नामकुम, एचइसी गेट से लेकर हिनू होते हुए एयरपोर्ट और एसएसपी आवास से शहीद चौक मेन रोड होते हुए राजेंद्र चौक से लेकर हिनू तक जानेवाली इन छह मुख्य सड़कों पर यह प्रतिबंध लागू होगा.
इन रूटों पर नहीं होगा ऑटो का परिचालन
ट्रैफिक को-ऑर्डिनेशन कमेटी ने तय किया कि कचहरी चौक से सुजाता चौक तक मेन रोड में किसी प्रकार के ऑटो रिक्शा के परिचालन को आगे भी बंद रहेगा. साथ ही कांटाटोली से सर्जना चौक तक पेट्रोल ऑटो के आने पर रोक लगा दी गयी है. अब ये ऑटो मिशन चौक से ही वापस लौट जायेंगे. वहीं, जेल चौक से डंगराटोली चौक तक ऑटो वन वे चलेंगे. जबकि, डंगरा टोली चौक से कचहरी को आनेवाले ऑटो थड़पखना होकर ही आयेंगे.