झारखंड : नितिन कुलकर्णी बने ऊर्जा सचिव, पूजा सिंघल को प्रोन्नति
नौ आइएएस का तबादला रांची : राज्य सरकार ने सोमवार को नौ आइएएस अफसरों का तबादला किया है. कार्मिक विभाग द्वारा जारी अधिसूचना के अनुसार कृषि विभाग के सचिव नितिन मदन कुलकर्णी को ऊर्जा विभाग का सचिव बनाया गया है. वह ऊर्जा विकास निगम के प्रबंधन निदेशक सह अध्यक्ष के अतिरिक्त प्रभार में भी रहेंगे. […]
नौ आइएएस का तबादला
रांची : राज्य सरकार ने सोमवार को नौ आइएएस अफसरों का तबादला किया है. कार्मिक विभाग द्वारा जारी अधिसूचना के अनुसार कृषि विभाग के सचिव नितिन मदन कुलकर्णी को ऊर्जा विभाग का सचिव बनाया गया है.
वह ऊर्जा विकास निगम के प्रबंधन निदेशक सह अध्यक्ष के अतिरिक्त प्रभार में भी रहेंगे. वर्ष 2000 बैच के आइएएस पूजा सिंघल को सचिव रैंक में प्रोन्नति दी गयी है.
कहां थेकहां गये
आरके श्रीवास्तव पहले अपर मुख्य सचिव ऊर्जा विभाग थे. उन्हें राजस्व पर्षद (स्थानीक आयुक्त नयी दिल्ली का अतिरिक्त प्रभार) बनाया गया है. नितिन मदन कुलकर्णी पहले सचिव कृषि, पशुपालन एवं सहकारिता थे, उन्हें सचिव, ऊर्जा विभाग बनाया गया. पूजा सिंघल पहले विशेष सचिव कृषि, पशुपालन एवं सहकारिता थीं, उन्हें सचिव कृषि, पशुपालन एवं सहकारिता बनाया गया. मनोज कुमार झा पहले सचिव जेपीएससी थे. उन्हें अब आयुक्त भविष्य निधि निदेशालय बनाया गया है. जगजीत सिंह पहले विशेष सचिव स्कूली शिक्षा थे, अब उन्हें सचिव जेपीएससी बनाया गया.
कृपानंद झा पहले निदेशक प्राथमिक शिक्षा थे. उन्हें अब भोजन प्राधिकार का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है. राजीव रंजन पहले विशेष कार्य पदाधिकारी, राज्य वित्त आयोग थे. अब वे संयुक्त सचिव श्रम नियोजन एवं प्रशिक्षण बनाये गये हैं. बी नीजलिंगप्पा पहले विशेष सचिव, प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजनासेवा उन्हें वन विभाग को वापस किया गया. वेंकटेश्वरलु पहले वन संरक्षक पूर्वी सिंहभूम थे, अब उन्हें विशेष सचिव सह मुख्य कार्यपालक पदाधिकारी प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना बनाया गया.