नाैवीं का प्रश्न पत्र लीक होने का मामला, सूचना सही नहीं निकली जांच कराने की मांग उठी
रांची. झारखंड एकेडमिक काउंसिल (जैक) द्वारा भेजे गये प्रश्न पत्र के आधार पर नवम की वार्षिक परीक्षा में सोमवार को विद्यार्थियों ने सामाजिक विज्ञान विषय की परीक्षा लिखी. स्कूलों में परीक्षा शुरू होने के पूर्व प्रश्न पत्र लीक होने की सत्यता की जांच की गयी. बताया गया कि प्रश्न पत्र लीक होने की सूचना सही […]
रांची. झारखंड एकेडमिक काउंसिल (जैक) द्वारा भेजे गये प्रश्न पत्र के आधार पर नवम की वार्षिक परीक्षा में सोमवार को विद्यार्थियों ने सामाजिक विज्ञान विषय की परीक्षा लिखी. स्कूलों में परीक्षा शुरू होने के पूर्व प्रश्न पत्र लीक होने की सत्यता की जांच की गयी. बताया गया कि प्रश्न पत्र लीक होने की सूचना सही नहीं थी़ मारवाड़ी प्लस-टू हाइस्कूल, बालकृष्णा उच्च विद्यालय सहित अन्य उच्च विद्यालयों में प्रश्न पत्र में वायरल हुए प्रश्नों का मिलान किया गया, लेकिन वह मेल नहीं खाया.
हालांकि कुछ स्कूलों के विद्यार्थी प्रश्न पत्र में कुछ प्रश्न मिलने की बात कह रहे हैं. मालूम हो कि रविवार को सामाजिक विज्ञान की परीक्षा का प्रश्न पत्र बाजार में बेचे जाने का दावा किया गया था. कई विद्यार्थियों ने प्रशन पत्र को खरीदा भी था. बरियातू रोड, रातू रोड, हरमू रोड सहित कुछ कोचिंग सेंटर में प्रश्न पत्र बेचे जाने की बात कही जा रही थी.
प्रश्न पत्र लीक होने की सूचना सही नहीं : जैक
झारखंड एकेडमिक काउंसिल (जैक) ने सामाजिक विज्ञान की परीक्षा के प्रश्न पत्रों का कई स्कूलों में मिलान किया, लेकिन प्रश्न पत्र लीक होने की सूचना सही नहीं पायी गयी. हालांकि काउंसिल पूरे प्रकरण की जांच करा रहा है. यदि जांच में आरोप सही पाया गया, तो दोषियों पर कार्रवाई होगी
रजनीकांत वर्मा, सचिव, जैक