हादसों में तीन की मौत

बेड़ो: रांची-गुमला मुख्य मार्ग (एनएच-23) पर इटकी थाना क्षेत्र के गड़गांव के समीप बोलेरो के धक्के से मोटरसाइकिल सवार प्रदीप बड़ाइक (40 वर्ष) की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी जबकि उसकी पत्नी राधा देवी गंभीर रूप से घायल हो गयी. घटना सोमवार दिन के करीब 10 बजे की है. प्रदीप पत्नी के साथ तेतरी, […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 28, 2017 5:59 AM
बेड़ो: रांची-गुमला मुख्य मार्ग (एनएच-23) पर इटकी थाना क्षेत्र के गड़गांव के समीप बोलेरो के धक्के से मोटरसाइकिल सवार प्रदीप बड़ाइक (40 वर्ष) की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी जबकि उसकी पत्नी राधा देवी गंभीर रूप से घायल हो गयी.

घटना सोमवार दिन के करीब 10 बजे की है. प्रदीप पत्नी के साथ तेतरी, नामकोम, रांची से अपने गांव केदरी पाकरटोली, थाना बसिया (गुमला) जा रहा था.


गड़गांव के समीप तेज गति से आ रहे बोलेरो ने मोटरसाइकिल (जेएच01 बीएन-7339) को चपेट में ले लिया. ग्रामीणों ने घायल मोटरसाइकिल सवारों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बेड़ो पहुंचाया. जहां चिकित्सक शशिभूषण खलखो ने प्रदीप बड़ाइक को मृत घोषित कर दिया. वहीं राधा देवी को प्राथमिक उपचार के बाद रिम्स रेफर कर दिया गया. इटकी पुलिस क्षतिग्रस्त मोटरसाइकिल थाना ले आयी व प्रदीप के शव को अंत्यपरीक्षण के रिम्स भेजा.

Next Article

Exit mobile version