लिट्टीपाड़ा: आज सदन में पीएम के दौरे का मामला उठायेगा झामुमो, कहा मतदाताओं को पीएम के दौरे के नाम पर दिया जा रहा प्रलोभन

रांची : झामुमो ने लिट्टीपाड़ा उपचुनाव के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के छह अप्रैल के प्रस्तावित दौरे काे लेकर सवाल उठाया है़ झामुमो के राज्यसभा सांसद संजीव कुमार शून्यकाल के दौरान सदन में मामला उठायेंगे़ प्रधानमंत्री के दौरे को चुनाव आचार संहित और जनप्रतिनिधित्व कानून-1951 का उल्लंघन बताया जा रहा है़. सोमवार को पार्टी महासचिव […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 28, 2017 6:06 AM
रांची : झामुमो ने लिट्टीपाड़ा उपचुनाव के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के छह अप्रैल के प्रस्तावित दौरे काे लेकर सवाल उठाया है़ झामुमो के राज्यसभा सांसद संजीव कुमार शून्यकाल के दौरान सदन में मामला उठायेंगे़ प्रधानमंत्री के दौरे को चुनाव आचार संहित और जनप्रतिनिधित्व कानून-1951 का उल्लंघन बताया जा रहा है़.

सोमवार को पार्टी महासचिव सुप्रियो भट्टाचार्य ने कहा कि केंद्र सरकार ने इसका सदन में स्पष्ट जवाब नहीं दिया, तो संपूर्ण विपक्ष वाक-आउट करेगा़ झामुमो नेता श्री भट्टाचार्य ने कहा कि प्रधानमंत्री के दौरे को लेकर राज्य सरकार लोगों को भयभीत कर रही है और प्रलोभन दिया जा रहा है़ प्रधानमंत्री का दौरा राजमहल संसदीय क्षेत्र के साहेबगंज विधानसभा में हो रही है़ राजमहल संसदीय क्षेत्र में ही लिट्टीपाड़ा विधानसभा पड़ता है़ इस तरह से इस दौरे से विधानसभा के लोगों को प्रभावित किया जा रहा है़ झामुमो नेता ने कहा कि दौरे के कार्यक्रम के दौरान एक लाख महिलाओं को स्मार्ट फोन देने, महिला बटालियन के लिए सीधी नियुक्ति पत्र और पहाड़िया बटालियन का गठन और नियुक्ति पत्र बांटने की योजना है़ जनप्रतिनिधित्व कानून की धारा 123 और 125 का यह उल्लंघन है़ यह मतदाताओं को एक प्रकार से घूस देने की बात है़ इसके तहत कैश, किसी तरह का गिफ्ट, रोजगार देना या फिर वादा करना कानून का उल्लंघन है़ श्री भट्टाचार्य ने कहा कि मुख्यमंत्री रघुवर दास ने भी दुमका में प्रमंडलीय सम्मेलन में घोषणा की थी कि लिट्टीपाड़ा के लिए 217 करोड़ की पेयजल आपूर्ति की योजना सरकार ने स्वीकृत की है़.
झामुमो ने लगाया आरोप : झामुमो नेता ने कहा कि चुनाव से पूर्व पदाधिकारियों को डराया- धमकाया जा रहा है़ दो बीडीओ और एक डीएसपी का तबादला कर दिया गया है़.
लिट्टीपाड़ा में पीएम को भी उतार दें : हेमंत
दुमका. झारखंड मुक्ति मोरचा के कार्यकारी अध्यक्ष सह पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कटाक्ष करते हुए कहा है कि भाजपा इस चुनाव में प्रधानमंत्री को भी उतार दे. उन्होंने कहा कि लिट्टीपाड़ा में भाजपा नहीं सरकार चुनाव लड़ रही है और हमारी टक्कर भी सरकार से है. अपने दुमका स्थित आवास में पत्रकारों से बातचीत में हेमंत सोरेन ने कहा कि लोकतंत्र का गला घोंटा जा रहा है. आचार संहिता के बावजूद भी बड़ी-बड़ी योजनाओं की घोषणा की जा रही हैं. जनता को लुभाने का प्रयास किया जा रहा है. यह आचार संहिता का उल्लंघन है. उन्होंने बताया कि झामुमो के केंद्रीय अध्यक्ष सह पूर्व मुख्यमंत्री शिबू सोरेन 31 मार्च से क्षेत्र में लगातार चुनाव प्रचार करेंगे.
अनिल मुरमू की दूसरी पत्नी झामुमो में
गोपीकांदर. लिट‍्टीपाड़ा के दिवंगत विधायक डॉ अनिल मुर्मू की पहली पत्नी युनिकी यूडोरा हांसदा के द्वारा भाजपा की सदस्यता ग्रहण किये जाने के बाद दूसरी पत्नी निशा शबनम ने झारखंड मुक्ति मोरचा की सदस्यता ग्रहण कर ली है. झामुमो के कार्यकारी अध्यक्ष सह पूर्व मुख़्य मंत्री हेमंत सोरेन की मौजूदगी में सोमवार को कुडुमबाबा फुटबॉल मैदान में पार्टी कार्यकर्ताओं द्वारा लिट्टीपाड़ा उपचुनाव को लेकर बूथ कमेटी सम्मेलन का आयोजन किया गया था, जिसमें दिवंगत विधायक डॉ अनिल मुर्मू की दूसरी पत्नी निशा शबनम हांसदा व भाजपा के दर्जनों कार्यकर्ताओं ने झामुमो का दामन थाम लिया.
भाजपा की बी टीम है झाविमो
सुप्रियो ने कहा कि झाविमो भाजपा की बी टीम है़ झाविमो ने लिट्टीपाड़ा में प्रत्याशी इसलिए दिया है कि यहां मोदी आनेवाले हैं और भाजपा में उनका सम्मान रहे़ बाबूलाल का यह कहना कि स्वर्गीय अनिल मुरमू की पत्नी को टिकट नहीं देने पर ही उन्होंने प्रत्याशी दिया है, भ्रमित करनेवाली बात है़ वह पहले ही प्रत्याशी उतार चुके थे़ झाविमो ने प्रदेश में भाजपा की सरकार बनाने में भी मदद की है और अपने छह विधायकों को भाजपा में भेज दिया़ राज्यसभा चुनाव में भी झाविमो के दोनों विधायकों ने भाजपा की मदद की, जिससे महेश पोद्दार जीत गये़ बाबूलाल खुद सदन आते हैं और भाजपा विधायकों के साथ बैठते है़ं एक सवाल के जवाब में कहा कि स्वर्गीय मुरमू की दोनों पत्नियों में तालमेल नहीं बैठने के कारण साइमन मरांडी को टिकट दिया गया़.
झामुमो ने सौदेबाजी की : झाविमो
इधर, झाविमो ने प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि झामुमो सत्ता के लिए बेचैन रहनेवाली पार्टी है़ झाविमो के केंद्रीय सचिव सरोज सिंह ने कहा कि झामुमो का चाल-चरित्र जनता जानती है़ हमेशा भाजपा के साथ सत्ता के लिए सौदेबाजी की़ राज्य को गर्त में ले जाने का काम किया़ बाबूलाल मरांडी ने कभी समझौतापरस्त राजनीति नहीं की है़ झाविमो ने हमेशा संघर्ष किया है़

Next Article

Exit mobile version