22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रांची : चले ईंट-पत्थर, पुलिस ने बरसायी लाठियां, रणक्षेत्र बना सर्कुलर रोड

रांची : जेपीएससी परीक्षा में आरक्षण और जेपीएससी रिजल्ट में गड़बड़ी, आरक्षण रोस्टर में छेड़छाड़ तथा कट अॉफ मार्क्स तय करने में तथाकथित अनियमितता के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे नौजवानों पर सोमवार को पुलिस ने लाठीचार्ज किया. इसके बाद छात्र और उग्र हो गये़ वे ईंट व पत्थर उठा कर पुलिस पर चलाने लगे. इसके […]

रांची : जेपीएससी परीक्षा में आरक्षण और जेपीएससी रिजल्ट में गड़बड़ी, आरक्षण रोस्टर में छेड़छाड़ तथा कट अॉफ मार्क्स तय करने में तथाकथित अनियमितता के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे नौजवानों पर सोमवार को पुलिस ने लाठीचार्ज किया. इसके बाद छात्र और उग्र हो गये़ वे ईंट व पत्थर उठा कर पुलिस पर चलाने लगे. इसके कारण पुलिसकर्मियों ने छात्रों को दौड़ा-दौड़ा कर पीटा. कचहरी से लेकर नगर निगम की तरफ व जेल रोड से लेकर आदिवासी हॉस्टल तक छात्रों को पुलिस ने दौड़ा-दौड़ा कर उन पर लाठियां बरसायी़ं इस दौरान पूरा सर्कुलर रोड पौन घंटे तक रणक्षेत्र में तब्दील हो गया.

छावनी में तब्दील हो गया था सर्कुलर रोड : सर्कुलर रोड में जेपीएससी कार्यालय का घेराव के पूर्व ही काफी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया था. सिटी डीएसपी शंभु सिंह, कोतवाली डीएसपी भोला प्रसाद सिंह, कोतवाली थाना प्रभारी सह इंस्पेक्टर एसएन मंडल, लालपुर थाना प्रभारी सह इंस्पेक्टर रमोद सिंह, प्रशासनिक अधिकारी संजीव कुमार लाल सहित कई अधिकारी, कई पीसीआर वैन, थाना की गश्ती दल को वहां स्थिति संभालने के लिए तैनात किया गया था़ पुलिसकर्मी लाठी व हथियार से लैस थे़ छात्रों के उग्र होने पर वाटर कैनन से पानी की बौछार की गयी़ जब छात्र नहीं माने, तो पुलिस ने लाठीचार्ज कर दिया़ लाठी पार्टी पुलिसकर्मी बॉडी प्रोटेक्टर से लैस थे़ इस पुलिसकर्मियों को चोट नहीं आयी.

स्कूल से लौट रही कई बसें भी जाम में फंसीं : लालपुर चौक की ओर से रातू रोड, बरियातू जानेवाली कई स्कूल बस भी जाम में फंस गयी. दिन के ढाई बजे के करीब रूट डायवर्ट किये जाने के कारण आदिवासी हॉस्टल की ओर से बरियातू व रोड रोड जानेवाली स्कूल बस अादिवासी हॉस्टल के पास 15 मिनट तक फंस गयी. बाद में दो ट्रैफिक पुलिस कर्मी वहां पहुंचे और जाम को समाप्त कराया़.
किसी को भी आने-जाने नहीं दे रहे थे प्रदर्शनकारी : प्रदर्शन के दौरान वीमेंस कॉलेज की ओर से आनेवाले छात्रा व आम आदमी को सैंकड़ों की संख्या में रोड जाम कर बैठे प्रदर्शनकारी आने-जाने से मना कर रहे थे़ बंधु तिर्की किसी को भी प्रदर्शन स्थल की तरफ आने से रोकने को कह रहे थे़ पैदल आने-जाने वाले लोग भी आदिवासी हॉस्टल के आगे डिप्टी पाड़ा रोड होकर कचहरी की ओर जा रहे थे़ डिप्टीपाड़ा में वाहनों के प्रवेश के कारण रोड जाम रहा़.

लाठीचार्ज में घायल चार छात्र रिम्स में

जेपीएससी कार्यालय के समीप आंदोलन कर रहे चार छात्र पुलिस द्वारा लाठीचार्ज किये जाने पर घायल हो गये हैं. उन्हें रिम्स में भरती कराया गया है़ घायल छात्रों में रांची के अजीत कुशवाहा, मोरहाबादी के मानस रंजन साहू, हजारीबाग के सुरेश राम व एक अन्य शामिल है़ं.
मानस कुमार की निकाली गयी गोली
पुलिस द्वारा चलायी गयी रबर की गोली हजारीबाग निवासी मानस कुमार साहू के पैर में लग गयी थी. उस रबर बुलेट को रिम्स के चिकित्सकों ने निकाल दिया है. घायल मानस को रिम्स के इमरजेंसी वार्ड में भरती किया गया था. वहां चिकित्सीय परामर्श के बाद उसका एक्सरे किया गया. एक्सरे में गोली लगने की पुष्टि होने पर उन्हें सीधे सीओटी ले जाया गया. सीओटी में सर्जरी विभाग के चिकित्सकों ने गोली निकाल दी.
सेंट्रल लाइब्रेरी से छात्रों ने निकाला कैंडल मार्च
शाम में पुलिसिया बल प्रयोग के विरोध, कट ऑफ मार्क्स जारी करने को लेकर आदिवासी मूलवासी जनाधिकार मंच के छात्र सेंट्रल लाइब्रेरी के पास जमा हुए़ सेंट्रल लाइब्रेरी से छात्रों ने कचहरी चौक तक कैंडल मार्च निकाला़ छात्र सिटी कंट्रोल के समीप प्रदर्शन कर रहे थे़ इस दौरान वहां अफरा-तफरी मची रही. रोड जाम रहा़ छात्र पुलिस के विरोध में नारा लगा रहे थे़ उनका कहना था कि पुलिस तानाशाही नहीं चलेगी़ छात्रों के आंदोलन को कुचलने का प्रयास किया जा रहा है़ हालांकि एक तरफ से वाहनों को आने-जाने दिया जा रहा था़ छात्रों का कहना है कि जब तक त्रुटि में सुधार नहीं किया जाता, आंदोलन जारी रहेगा़

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें