हरमू फ्लाई ओवर के लिए तीन कंपनियों की निविदा खुली
रांची: राजभवन से हरमू पुल तक बनने वाले फ्लाई ओवर के लिए निकाली गयी निविदा का टेक्निकल बिड मंगलवार को खोला गया. जुडको द्वारा निविदा की प्रक्रिया पूरी करायी जा रही है.प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरीJayant Chaudhary: क्या है ऑरवेलियन-1984, जिसका मंत्री जयंत चौधरी ने किया है जिक्रJustice Yashwant Varma Case: कैसे हटाए जा सकते […]
रांची: राजभवन से हरमू पुल तक बनने वाले फ्लाई ओवर के लिए निकाली गयी निविदा का टेक्निकल बिड मंगलवार को खोला गया. जुडको द्वारा निविदा की प्रक्रिया पूरी करायी जा रही है.
बताया गया कि तीन कंपनियों ने ही निविदा डाला था और तीनों कंपनियां टेक्निकल बिड में पास हो गयी है. अब फायनेंशियल बिड एक से दो दिनों में खोला जायेगा. तब एल वन कंपनी की घोषणा की जायेगी. हरमू फ्लाई ओवर के लिए मोदी कंस्ट्रक्शन, सुप्रीम इंफ्रास्ट्रक्चर इंडिया व डीसी अग्रवाल एंड कंपनी टेक्निकल बिड में पास हो गयी हैं.
जमीन अधिग्रहण का मामला लंबित : नगर विकास विभाग द्वारा बनवाये जा रहे कांटाटोली और हरमू फ्लाई ओवर को लेकर जमीन का मामला अभी भी लंबित है. कांटाटोली फ्लाई ओवर के लिए स्थानीय लोगों ने तो जमीन देने की बात कही है. पर मामला हरमू फ्लाई ओवर को लेकर अटक रहा है. यहां दो-दो बार रांची जिला प्रशासन द्वारा स्थानीय लोगों के साथ बैठक की गयी. दोनों बार ही स्थानीय लोगों ने जमीन देने से इनकार कर दिया है साथ ही फ्लाई ओवर के निर्माण का विरोध भी करना शुरू कर दिया है. विभागीय सूत्र बताते हैं कि जमीन देने काम रांची जिला प्रशासन का है. विभाग टेंडर आदि की प्रक्रिया पूरी कर लेगा. इसके बाद सरकार के समक्ष जमीन को लेकर बात रखी जायेगी.