मुख्यमंत्री व जेपीएससी अध्यक्ष का पुतला फूंका
बेड़ो: झारखंड विकास मोरचा प्रखंड कमेटी के तत्वावधान में बेड़ो में बुधवार को मुख्यमंत्री व जेपीएससी के अध्यक्ष की शवयात्रा निकाली गयी और महावीर चौक पर उनका पुतला दहन किया गया. महादानी मैदान से जुलूस के साथ नारा लगाते शवयात्रा निकाली, जो महावीर चौक, जिला परिषद, बाजारटांड़, देवी मंडप तक गयी. वक्ताओं ने कहा कि […]
बेड़ो: झारखंड विकास मोरचा प्रखंड कमेटी के तत्वावधान में बेड़ो में बुधवार को मुख्यमंत्री व जेपीएससी के अध्यक्ष की शवयात्रा निकाली गयी और महावीर चौक पर उनका पुतला दहन किया गया. महादानी मैदान से जुलूस के साथ नारा लगाते शवयात्रा निकाली, जो महावीर चौक, जिला परिषद, बाजारटांड़, देवी मंडप तक गयी.
वक्ताओं ने कहा कि झारखंड के बाहरी मुख्यमंत्री रघुवर दास और जेपीएससी के अध्यक्ष मिल कर झारखंड लोक सेवा आयोग की पीटी परीक्षा में एक साजिश के तहत झारखंड के आदिवासी, पिछड़ा वर्ग व मूलवासियों को फेल कर दिया है.
लोगों ने जेपीएससी से संशोधित पीटी का परीक्षा का परिणाम प्रकाशित करने की मांग की. ऐसा नहीं करने पर उग्र आंदोलन किया जायेगा. प्रखंड अध्यक्ष नवल किशोर सिंह, केंद्रीय सदस्य मजकुर सिद्दीकी, रामलखन सिंह, मंजूर अंसारी व प्रखंड के मुदसिर हक, प्रो करमा उरांव, सुनिल मिंज, पंचु मिंज, मो समसाद, नेजाम अंसारी, रीना देवी, संगीता कच्छप, मनकु कुजूर, कमला देवी सहित कई लोग उपस्थित थे.