सरहुल के दिन मुकुंद नायक को मिला पद्मश्री
रांची: झारखंड के प्रख्यात लोक कलाकार मुकुंद नायक को गुरुवार को नयी दिल्ली में राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने पद्मश्री से सम्मानित किया. अवार्ड लेने के बाद उनसे प्रभात खबर ने बात की. मुकुंद नायक ने कहा कि अभी तुरंत राष्ट्रपति भवन से लौटा हूं. बहुत खुशी हो रही है. यह मेरा नहीं झारखंड के आदिवासी […]
रांची: झारखंड के प्रख्यात लोक कलाकार मुकुंद नायक को गुरुवार को नयी दिल्ली में राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने पद्मश्री से सम्मानित किया. अवार्ड लेने के बाद उनसे प्रभात खबर ने बात की. मुकुंद नायक ने कहा कि अभी तुरंत राष्ट्रपति भवन से लौटा हूं. बहुत खुशी हो रही है. यह मेरा नहीं झारखंड के आदिवासी अखड़ा समाज का सम्मान है. मैं बचपन से ही अखड़ा का साधक रहा हूं.
पुरखों से जो सीखा, उसी को आगे बढ़ाया. उन्होंने कहा कि संयोग ही है कि आज झारखंड में सरहुल मनाया जा रहा है अौर आज ही के दिन मुझे पद्मश्री अवार्ड मिला है. यह मेरे लिए दोहरी खुशी का कारण है. सरहुल के अवसर पर पहली बार मैं झारखंड से बाहर हूं.
गौरतलब है कि मुकुंद नायक अौर वरिष्ठ पत्रकार बलबीर दत्त को पिछले दिनों पद्मश्री सम्मान देने की घोषणा की गयी थी. मुकुंद नायक को कला के क्षेत्र में उल्लेखनीय उपलब्धि हासिल करने के लिए यह सम्मान मिला है, जबकि वरिष्ठ पत्रकार बलबीर दत्त को 13 अप्रैल को सम्मान दिया जायेगा.