स्वास्थ्य मंत्री रामचंद्र चंद्रवंशी ने किया रिम्स का निरीक्षण, मरीजों से पूछा दवाएं बाहर से तो नहीं खरीदनी पड़ती

रांची: स्वास्थ्य मंत्री रामचंद्र चंद्रवंशी गुरुवार दोपहर 12 बजे रिम्स का औचक निरीक्षण करने पहुंचे. मंत्री के अचानक रिम्स पहुंचते ही चिकित्सकों और कर्मचारियों में हड़कंप मच गया. रिम्स पहुंचते ही स्वास्थ्य मंत्री सबसे पहले डॉ उमेश प्रसाद की मेडिसिन वार्ड पहुंचे. स्वास्थ्य मंत्री ने वार्ड के मरीजों से व्यवस्था के बारे में जानकारी मांगी. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 31, 2017 6:37 AM
रांची: स्वास्थ्य मंत्री रामचंद्र चंद्रवंशी गुरुवार दोपहर 12 बजे रिम्स का औचक निरीक्षण करने पहुंचे. मंत्री के अचानक रिम्स पहुंचते ही चिकित्सकों और कर्मचारियों में हड़कंप मच गया. रिम्स पहुंचते ही स्वास्थ्य मंत्री सबसे पहले डॉ उमेश प्रसाद की मेडिसिन वार्ड पहुंचे.

स्वास्थ्य मंत्री ने वार्ड के मरीजों से व्यवस्था के बारे में जानकारी मांगी. उन्होंने मरीजों से पूछा : दवा समय से मिलती है या नहीं? दवा बाहर से तो नहीं खरीदनी पड़ती है? खाना समय पर मिलता है या नहीं? खाना की गुणवत्ता कैसी है? मरीजों ने बताया कि खाना सही समय पर मिलता है, लेकिन कभी-कभी खाना मिलने में देर हो जाती है. इस पर स्वास्थ्य मंत्री ने तत्काल चिकित्सकों को इस मामले को गंभीरता से लेने का निर्देश दिया. इसके बाद उन्होंने इमरजेंसी की व्यवस्था का जायजा लिया. व्यवस्था को देख मंत्री संतुष्ट दिखे. उन्होंने कहा कि रिम्स में पहले से सुधार हो रहा है.
रिम्स में कल से नि:शुल्क जांच : स्वास्थ्य मंत्री ने बताया कि जल्द ही रिम्स में नई कैंटीन खुलने जा रही है. वहीं, एक अप्रैल से 250 रुपये तक की सभी जांच मुफ्त में होंगी. इसके बाद स्वास्थ्य मंत्री ने रैन बसेरा का भी मुआयना किया. उन्होंने कहा कि रैन बसेरा ठीक चल रहा है. गंदगी भी नहीं है. इससे मरीजों को फायदा भी मिल रहा है. ज्ञात हो कि पिछले दिनों रिम्स निदेशक डॉ बीएल शेरवाल ने रैन बसेरा का निरीक्षण किया था. उस वक्त काफी गंदगी मिली थी.

Next Article

Exit mobile version