रामनवमी काे लेकर होंगे सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम

रांची: रामनवमी को लेकर रांची पुलिस ने सुरक्षा की तैयारी पूरी कर ली है. सुरक्षा-व्यवस्था में करीब दो हजार जवान लगाये जायेंगे. इसके अलावा 294 पुलिस अफसरों भी तैनात रहेंगे. होमगार्ड के 300 जवानों को अलग से लगाये जायेंगे. इसके अलावा सुरक्षा के लिए बाइक से पुलिस के जवान गश्ती करेंगे. पुलिस अधिकारियों ने बताया […]

By Prabhat Khabar Digital Desk |

रांची: रामनवमी को लेकर रांची पुलिस ने सुरक्षा की तैयारी पूरी कर ली है. सुरक्षा-व्यवस्था में करीब दो हजार जवान लगाये जायेंगे. इसके अलावा 294 पुलिस अफसरों भी तैनात रहेंगे. होमगार्ड के 300 जवानों को अलग से लगाये जायेंगे. इसके अलावा सुरक्षा के लिए बाइक से पुलिस के जवान गश्ती करेंगे. पुलिस अधिकारियों ने बताया कि रामनवमी का पांच अप्रैल है.

इसी दिन रामनवमी की मुख्य शोभायात्रा निकाली जायेगी. इससे पूर्व चार अप्रैल की रात विभिन्न अखाड़े द्वारा झांकी निकाली जायेगी, इसलिए पुलिस बलों की तैनाती चार अप्रैल से होगी. जुलूस के लिए स्कॉट की व्यवस्था की गयी है. डोरंडा थाना परिसर और अलबर्ट एक्का चौक पर दो उप नियंत्रण कक्ष बनाया जायेगा. कांके, चान्हो, मांडर, बुढ़मू व रातू इलाके के संवेदनशील इलाके में विशेष रूप से सतर्क रहने को कहा गया है. रांची जिला प्रशासन द्वारा विभिन्न जगहों पर बिजली व पानी की व्यवस्था की गयी है. रांची पुलिस के प्रवक्ता सदर डीएसपी विकास चंद्र श्रीवास्तव ने बताया कि सुरक्षा व्यवस्था को लेकर पूरी तैयारी की गयी है. संबंधित थाना प्रभारी को सतर्क रहने का निर्देश एसएसपी ने दिया है.

जहां होगी पेयजल की व्यवस्था

तुलसी चौक, हिनू चौक, ग्वाला टोली चौक, शिव मंदिर, महावीर मंदिर डोरंडा, झंडा चौक, बिरसा चौक, तपोवन, अपर बाजार महावीर मंदिर, चुटिया थाना, चर्च रोड महावीर मंदिर, रामनवमी शृंगार समिति महावीर चौक, डेली मार्केट, सुजाता चौक, किशोरी यादव चौक, कांटाटोली चौक, पथलकुदवा चौक, पिस्कामोड़, महावीर चौक, अलबर्ट एक्का चौक, बड़गाई मुख्य अखाड़ा, बड़गाई मेडिकल चौक, करमटोली चौक, कचहरी चौक, लालपुर चौक, थड़पखना चौक, सर्जना चौक, काली मंदिर चौक, उर्दू लाइब्रेरी के पास, अरगोड़ा चौक, गाड़ीखाना चौक, हरमू रोड टेंपो स्टैंड चौक, बकरी बाजार, अपर बाजार, डंगरा टोली चौक, कला संगम और लाह कोठी़

जहां- जहां होगी प्रकाश की व्यवस्था

रतन टॉकिज, डॉ फतेह उल्ला रोड, मल्लाहटोली के पास, उर्दू लाइब्रेरी, काली स्थान टैक्सी स्टैंड के पास, करबला चौक, चर्च रोड महावीर मंदिर के पास, लोअर बाजार, डेली मार्केट, झंडा चौक, युनूस चौक, महावीर चौक, कडरू चौक, जैन मंदिर, हिनू पुल,विवेकानंद चौक, सहजानंद चौक, सुजाता चौक, राजेंद्र चौक, थड़पखना चौक, ग्वाला टोली, शहीद चौक, पंचमुखी हनुमान मंदिर, जयपाल सिंह स्टेडियम, थड़पखना मसजिद, बड़गाई चौक, कुम्हारटोली, हरमू बाई पास, बड़ा तालाब के चारों ओर, करबला चौक से मिशन चौक तक, करबला चौक से बहू बाजार और बड़ा तालाब के मारवाड़ी महिला कॉलेज तक.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरी

👤 By Prabhat Khabar Digital Desk

Prabhat Khabar Digital Desk

Digital Media Journalist having more than 2 years of experience in life & Style beat with a good eye for writing across various domains, such as tech and auto beat.

संबंधित खबरें >

यह भी पढ़ें >