मनमानी का विरोध: किताब के साथ जबरन दी जा रही है कॉपी व डिक्शनरी

रांची: निधि बुक्स एंड कलेक्शन द्वारा सेक्टर-दो के लायंस क्लब में केराली स्कूल की किताब बेची जा रहा है. गुरुवार को काफी संख्या में अभिभावक किताब लेने पहुंचे. विक्रेता द्वारा किताब के साथ डिक्शनरी, कॉपी व कलर पेंसिल जबरदस्ती दी जा रही है, जिसका अभिभावकों ने विरोध किया. अभिभावकों का कहना था कि शब्द कोष […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 31, 2017 6:47 AM
रांची: निधि बुक्स एंड कलेक्शन द्वारा सेक्टर-दो के लायंस क्लब में केराली स्कूल की किताब बेची जा रहा है. गुरुवार को काफी संख्या में अभिभावक किताब लेने पहुंचे. विक्रेता द्वारा किताब के साथ डिक्शनरी, कॉपी व कलर पेंसिल जबरदस्ती दी जा रही है, जिसका अभिभावकों ने विरोध किया.

अभिभावकों का कहना था कि शब्द कोष की किताब व कलर पेंसिल उनके पास पहले से हैं, वह नहीं लेंगे. इस पर निधि बुक्स के कर्मियों ने कहा कि किताब के साथ सभी चीज लेनी होगी, तभी किताब मिलेगी. इसके बाद अभिभावकों ने हंगामा किया व निजी गार्ड के साथ धक्का-मुक्की भी हुई. हो-हंगामा के बाद कुछ देर के लिए किताब की बिक्री बंद कर दी गयी. मौके पर जगन्नाथपुर थाना प्रभारी नरेंद्र सिंह पहुंचे और हंगामा कर रहे लोगों को शांत कराया.
क्या कहना है स्कूल प्रबंधन का
केराली स्कूल के प्राचार्य जैकब सीजे ने कहा कि स्कूल द्वारा विक्रेताओं को सूची दी गयी है. उसी के अनुसार सभी कुछ दिया जा रहा है. जिनको किताब के साथ कॉपी व अन्य चीज नहीं लेनी है, वह तीन अप्रैल के बाद किताब खरीदें.
क्या कहना है विक्रेता का
निधि बुक्स एंड कलेक्शन के कर्मी सुमित ने कहा कि स्कूल से लिस्ट मिला है. उसी के अनुसार वह अभिभावकों को दे रहे हैं. कॉपी पर स्कूल का नाम लिखा हुआ है. अगर अभिभावक कॉपी नहीं लेंगे, तो हम कॉपी का क्या करेंगे. जहां तक डिक्शनरी की बात है, तो ऑर्डर के अनुसार मंगाया है, इसलिए लेना अनिवार्य है.

Next Article

Exit mobile version