21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अर्जुन मुंडा को छोड़ भाजपा का कुनबा लिट्टीपाड़ा में जुटा

रांची : लिट्टीपाड़ा विधानसभा उप चुनाव को लेकर भाजपा ने अपनी पूरी ताकत झोंक दी है. मुख्यमंत्री, मंत्री, विधायक व पार्टी के पदाधिकारी यहां कैंप किये हुए हैं. मुख्यमंत्री रघुवर दास पिछले दो दिनों से लिट्टीपाड़ा में कैंप किये हुए हैं. इस दौरान उन्होंने आठ चुनावी सभाओं को संबोधित किया. सरकार के पांच मंत्री लुईस […]

रांची : लिट्टीपाड़ा विधानसभा उप चुनाव को लेकर भाजपा ने अपनी पूरी ताकत झोंक दी है. मुख्यमंत्री, मंत्री, विधायक व पार्टी के पदाधिकारी यहां कैंप किये हुए हैं. मुख्यमंत्री रघुवर दास पिछले दो दिनों से लिट्टीपाड़ा में कैंप किये हुए हैं. इस दौरान उन्होंने आठ चुनावी सभाओं को संबोधित किया.

सरकार के पांच मंत्री लुईस मरांडी, नीलकंठ सिंह मुंडा, रणधीर सिंह, अमर बाउरी व राज पालिवार लगातार क्षेत्र में कैंप कर पार्टी के लिए प्रचार कर रहे हैं, लेकिन अब तक लिट्टीपाड़ा में पूर्व मुख्यमंत्री अर्जुन मुंडा प्रचार के लिए नहीं गये हैं. अर्जुन मुंडा का अब तक चुनाव प्रचार में हिस्सा नहीं लेना कार्यकर्ताओं के बीच चर्चा का विषय बना हुआ है.

लिट्टीपाड़ा आदिवासी बहुल क्षेत्र है. पार्टी के अधिकांश प्रमुख ट्राइबल नेताओं को प्रचार की जिम्मेवारी सौंपी गयी है. उप चुनाव में प्रचार को लेकर अब सिर्फ एक सप्ताह का समय बचा है. नौ अप्रैल को यहां चुनाव होना है. चुनाव से पहले छह अप्रैल को साहेबगंज में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का कार्यक्रम है. इधर, भाजपा अनुसूचित जनजाति मोरचा के प्रदेश अध्यक्ष राम कुमार पाहन अपनी पूरी टीम के साथ चुनाव मैदान में डटे हुए हैं. अल्पसंख्यक मोरचा के सोना खान, अल्पसंख्यक आयोग के पूर्व अध्यक्ष मो कमाल खां और भाजयुमो के लोग प्रचार-प्रसार में जुटे हैं. भाजपा के प्रदेश मंत्री प्रदीप वर्मा, सुबोध सिंह गुड्डू के अलावा तीन प्रवक्ता जेबी तुबिद, प्रवीण प्रभाकर, प्रतुल शाहदेव भी लगातार झामुमो के खिलाफ मोरचा खोले हुए हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें