PM नरेंद्र मोदी ने झारखंड के सांसदों से की बात, कहा – केंद्र की योजनाओं के बारे में जनता को बतायें

नयी दिल्ली : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने झारखंड के 14 भाजपा सांसदोंके साथ बैठक की है.14 सांसदों में लोकसभा के 12 वराज्यसभा के दो सांसद शामिल थे. छह अप्रैल को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साहेबगंज दौरे के पहले उनके साथ राज्य के सांसदों की यह बैठक अहम है. प्रधानमंत्री ने सांसदों को अपने क्षेत्र पर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 31, 2017 1:45 PM

नयी दिल्ली : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने झारखंड के 14 भाजपा सांसदोंके साथ बैठक की है.14 सांसदों में लोकसभा के 12 वराज्यसभा के दो सांसद शामिल थे. छह अप्रैल को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साहेबगंज दौरे के पहले उनके साथ राज्य के सांसदों की यह बैठक अहम है. प्रधानमंत्री ने सांसदों को अपने क्षेत्र पर ध्यान देनेएवं केंद्र की विकास योजनाओं काअपने क्षेत्र में प्रचार-प्रसार करने को कहा.

प्रधानमंत्री ने सांसदों से कहा कि वे अपने ससंदीयक्षेत्र मेंलोगोंको भाजपा सरकार द्वारा किये जा रहे कार्यों से अवगत करायें. प्रधानमंत्री नरेंद्र माेदी ने झारखंड के अलावा कुछ अन्य राज्यों के सांसदों से भी मुलाकात की है.

प्रधानमंत्री मोदीसमय-समय पर विभिन्न राज्य के सांसदों से बात करते रहते हैं. वे उनसे उनकेक्षेत्र का हाल पूछने के साथ हीजरूरी टास्क भी देते हैं. प्रधानमंत्रीइसतरह जमीनी हकीकतको भीमालूमकरते हैं.

Next Article

Exit mobile version