आधार कार्ड अपडेट या सुधार के लिए अधिकतम 25 शुुल्क
रांची: भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण अाधार पंजीकरण या सुधार के लिए अवैध रूप से निर्धारित राशि से अधिक राशि वसूलने पर कार्रवाई की जायेगी. अधिक राशि वसूले जाने की शिकायत मिलने पर कार्रवाई की जा रही है. प्राप्त शिकायतों के अलावा प्राधिकरण में आधार पंजीकरण केंद्र व एजेंसी के कर्मियों पर निगरानी के लिए टीमें […]
ये टीमें नियमित रूप से अौचक निरीक्षण कर रही हैं. भ्रष्टाचार में लिप्त पाये गये कर्मियों व एजेंसी पर नियम सम्मत कार्रवाई की जा रही है. रांची स्थित क्षेत्रीय कार्यालय द्वारा अप्रैल 2016 से मार्च 2017 तक भ्रष्टाचार के आरोप में 222 अॉपरेटरों व सुपरवाइजरों को काली सूची में डाला गया है.
इनमें से 76 मामले में आर्थिक दंड भी लगाये गये हैं. आधार पंजीकरण व अनिवार्य बायोमेट्रिक्स अपडेट पूरी तरह फ्री है. प्राधिकरण के निर्देश के अनुसार बच्चे का बायोमेट्रिक्स अपडेट पहली बार पांच वर्ष की उम्र में तथा दूसरी बार 15 वर्ष की उम्र में कराना जरूरी है. उप निदेशक अजीत कुमार अग्रवाल ने बताया कि इसे ही अनिवार्य बायोमेट्रिक्स अपडेट कहा जाता है. सुधार या अपडेट के लिए अधिकतम 25 रुपये शुल्क निर्धारित है. किसी भी तरह की शिकायत के लिए क्षेत्रीय कार्यालय रांची को टेलीफोन नंबर 0651-6450145 पर सोमवार से शुक्रवार तक सुबह 10 बजे से शाम चार बजे तक शिकायत दर्ज करा सकते हैं. इसके अलावा अपनी शिकायत नि:शुल्क नंबर 1947 पर भी दर्ज करा सकते हैं.