19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बदहाली: सरकारी ITI में नहीं भर रही हैं सीटें, लेना था 4977 का नामांकन पर 1747 सीटें रह गयीं खाली

रांची: राज्य के सरकारी औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान (आइटीआइ) में अब व्यावसायिक सीटों के लिए युवक-युवतियां नहीं मिल रहे हैं. 2016-17-18 बैच के लिए 27 सरकारी आइटीआइ में 4977 बच्चों का एडमिशन लेने का लक्ष्य रखा गया था. इनमें से अब तक 3230 सीटों पर ही नामांकन हो पाया. 1747 सीटें खाली रह गयीं. आइटीआइ ललमटिया […]

रांची: राज्य के सरकारी औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान (आइटीआइ) में अब व्यावसायिक सीटों के लिए युवक-युवतियां नहीं मिल रहे हैं. 2016-17-18 बैच के लिए 27 सरकारी आइटीआइ में 4977 बच्चों का एडमिशन लेने का लक्ष्य रखा गया था. इनमें से अब तक 3230 सीटों पर ही नामांकन हो पाया.

1747 सीटें खाली रह गयीं. आइटीआइ ललमटिया में शून्य और आइटीआइ लातेहार में इस सत्र में सिर्फ एक ही एडमिशन हो पाया है. आधा दर्जन से अधिक आइटीआइ में तय सीट के बाबत 50 प्रतिशत भी दाखिला नहीं हो पाया है. राज्य सरकार को भेजी गयी रिपोर्ट में इसका खुलासा हुआ है.

यहां यह बताते चलें कि केंद्र और राज्य सरकार स्किल डेवलपमेंट योजनाओं के तहत बेरोजगार युवक-युवतियों को हुनरमंद बनाने का कार्यक्रम भी चला रही है. पर इसका लाभ आम बच्चों तक नहीं पहुंच पा रहा है. किसी भी आइटीआइ की तय सीटें भी भर नहीं पायी हैं. केंद्र सरकार ने अब सभी उग्रवाद प्रभावित प्रखंडों में नया आइटीआइ खोलने का निर्देश दिया है. राज्य सरकार की तरफ से ही निर्मित 32 नये आइटीआइ बन कर तैयार हैं. इस सत्र से नये आइटीआइ में पाठ्यक्रम शुरू करने की योजना बनायी गयी है. अब सरकार के समक्ष यह चुनौती है कि कैसे खाली रह गयी सीटों को भरा जाये और नये आइटीआइ में भी बच्चों का एडमिशन सुनिश्चित हो सके.
आइटीआइ में एडमिशन की स्थिति
आइटीआइ लक्ष्य दाखिला/नामांकन
लघु आइटीआइ ललमटिया शून्य शून्य
आइटीआइ कोडरमा 121 90
वीमेंस आइटीआइ लातेहार 21 01
आइटीआइ धनबाद 580 399
आइटीआइ गढ़वा 200 99
आइटीआइ जामताड़ा 126 82
आइटीआइ सिमडेगा 100 42
आइटीआइ लोहरदगा 137 58
आइटीआइ गुमला 100 41
आइटीआइ, महिला दुमका 42 12
आइटीआइ, दुमका 295 198
आइटीआइ, साहेबगंज 232 142
आइटीआइ महिला, चाईबासा 21 15
आइटीआइ चाईबासा 274 201
आइटीआइ, डालटनगंज 253 162
आइटीआइ, पाकुड़ 137 98
आइटीआइ, देवघर 258 165
आइटीआइ, खरसावां 200 106
आइटीआइ, गिरिडीह 200 136
आइटीआइ बोकारो 316 251
आइटीआइ महिला, हजारीबाग 21 13
आइटीआइ, हजारीबाग 290 234
आइटीआइ, महिला, जमशेदपुर 84 26
आइटीआइ, जमशेदपुर 200 134
आइटीआइ,महिला, रांची 63 29
आइटीआइ, रांची 195 128
आइटीआइ सामान्य, रांची 511 368

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें