profilePicture

22 घंटे कटी बिजली, पानी को तरसे पांच लाख लोग

रांची: राजधानी की करीब पांच लाख आबादी शुक्रवार को पूरे दिन पानी के लिए तरसती रही. गुरुवार दोपहर 1:00 बजे लाइन कटी, जो शुक्रवार सुबह 10:30 बजे आयी. इधर, लंबे समय तक बिजली कटने की वजह से बूटी प्लांट में पानी स्टोर नहीं किया जा सका. इस वजह से शहर के बड़े हिस्से में जलापूर्ति […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 1, 2017 8:24 AM
रांची: राजधानी की करीब पांच लाख आबादी शुक्रवार को पूरे दिन पानी के लिए तरसती रही. गुरुवार दोपहर 1:00 बजे लाइन कटी, जो शुक्रवार सुबह 10:30 बजे आयी. इधर, लंबे समय तक बिजली कटने की वजह से बूटी प्लांट में पानी स्टोर नहीं किया जा सका. इस वजह से शहर के बड़े हिस्से में जलापूर्ति नहीं हो सकी.

शहर के जिन हिस्सों में जलापूर्ति नहीं हो सकी, उनमें रातू रोड, अपर बाजार, पिस्का मोड़, लालपुर, कोकर, बहुबाजार, चुटिया, मेन रोड, अशोक नगर, हरमू जैसे बड़े इलाके शामिल हैं. एक तो भीषण गरमी, ऊपर से पानी की किल्लत ने लोगों को परेशान कर दिया. हालांकि, एचइसी के कुछ इलाकों में आंशिक रूप से जलापूर्ति की गयी.

33 केवी लाइन ब्रेकडाउन हो गया था : बूटी के कार्यपालक अभियंता मनोज चौधरी ने बताया कि गुरुवार को सरहुल के कारण बिजली विभाग ने दोपहर 1:00 बजे टाउन की लाइन बंद कर दी. साथ ही बूटी प्लांट की भी लाइन बंद कर दी गयी. इस वजह से दोपहर में प्लांट में पानी का स्टोर नहीं किया जा सका. इसके बाद रातभर बिजली नहीं आयी. बताया गया कि नामकुम-विकास सब स्टेशन के 33 केवी लाइन में तकनीकी खराबी आ गयी थी. शुक्रवार सुबह 10.30 बजे थोड़ी देर के लिए बिजली दी गयी. किसी तरह बूटी प्लांट में पानी को स्टोर किया गया. देर शाम के बाद अपर बाजार में आपूर्ति शुरू की गयी है. वहीं बिजली आपूर्ति सामान्य होने के बाद देर रात तक अन्य इलाकों में भी जलापूर्ति शुरू कर दी जायेगी.

Next Article

Exit mobile version