रांची : राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी अपनी तीन दिन की यात्रा के दूसरे चरण में आज शाम रांची पहुंचे जहां राज्यपाल द्रौपदी मुर्मू, मुख्यमंत्री रघुवर दास एवं उनके मंत्रिमंडल सहयोगियों ने उनका स्वागत किया. राष्ट्रपति आज यहां रात्रि विश्राम के बाद रविवार सुबह रांची के जयपाल स्टेडियम परिसर में बनने वाले रवीन्द्र भवन एवं कडरु क्षेत्र में बनने वाले हज हाउस का शिलान्यास करेंगे.
Advertisement
राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी रांची पहुंचे, रवीन्द्र भवन, हज हाउस की आधारशिला रखेंगे
रांची : राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी अपनी तीन दिन की यात्रा के दूसरे चरण में आज शाम रांची पहुंचे जहां राज्यपाल द्रौपदी मुर्मू, मुख्यमंत्री रघुवर दास एवं उनके मंत्रिमंडल सहयोगियों ने उनका स्वागत किया. राष्ट्रपति आज यहां रात्रि विश्राम के बाद रविवार सुबह रांची के जयपाल स्टेडियम परिसर में बनने वाले रवीन्द्र भवन एवं कडरु क्षेत्र […]
आधिकारिक प्रवक्ता ने बताया कि रविवार को ही बाद में राष्ट्रपति देवघर के लिए रवाना हो जायेंगे जहां वह 44 किलोमीटर की देवघर-बासुकीनाथ सौर उर्जा सडक मार्ग परियोजना का उद्घाटन करेंगे. देवघर में राष्ट्रपति साफ्टवेयर टेक्नोलाजी पार्क्स आफ इंडिया के केंद्र, इम्प्लाइज स्टेट इंश्योरेंस कार्पोरेशन के अस्पताल एवं केंद्र सरकार की ओर से स्थापित होने वाले ड्राइवर्स ट्रेनिंग सेंटर की आधारशिला रखेंगे.राष्ट्रपति 35 प्रधानमंत्री कौशल विकास केंद्रों की आधारशिला भी रखने के साथ लोगों को संबोधित करेंगे.
उनके साथ देवघर के कार्यक्रम में राज्यपाल तथा मुख्यमंत्री के अलावा केंद्रीय श्रम एवं रोजगार राज्य मंत्री बंडारु दत्तात्रेय, केंद्रीय कौशल विकास एवं उद्यमिता राज्य मंत्री राजीव प्रताप रुडी, केंद्रीय इलेक्ट्रानिक्स एवं सूचना प्रौद्योगिकी राज्य मंत्री पीपी चौधरी भी उपस्थित रहेंगे. तीन अप्रैल को राष्ट्रपति विक्रमशिला विश्वविद्यालय स्मारक एवं संग्रहालय जायेंगे. इससे पूर्व आज राष्ट्रपति कोलकाता में भारतीय प्रबंध शास्त्र संस्थान के 52वें दीक्षान्त समारोह में मुख्य अतिथि के रुप में शामिल हुए.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement