रांची में बीएस-4 पेट्रोल और डीजल की बिक्री शुरू
रांची: पेट्रोलियम कंपनियों ने शनिवार से पेट्रोल व डीजल का स्टैंडर्ड बीएस-3 से बीएस-4 कर दिया है. शनिवार से रांची के पेट्रोल पंपों पर बीएस-4 ईंधन की बिक्री शुरू हो गयी. शनिवार को भुवनेश्वर से देश भर के कई स्थानों पर औपचारिक उद्घाटन को लेकर रांची में कडरू स्थित बीपीसीएल के पेट्रोल पंप पर कार्यक्रम […]
रांची: पेट्रोलियम कंपनियों ने शनिवार से पेट्रोल व डीजल का स्टैंडर्ड बीएस-3 से बीएस-4 कर दिया है. शनिवार से रांची के पेट्रोल पंपों पर बीएस-4 ईंधन की बिक्री शुरू हो गयी. शनिवार को भुवनेश्वर से देश भर के कई स्थानों पर औपचारिक उद्घाटन को लेकर रांची में कडरू स्थित बीपीसीएल के पेट्रोल पंप पर कार्यक्रम आयोजित किया गया था.
रांची में अब बीएस-4 वाले पेट्रोल की कीमत 68.56 रुपये प्रति लीटर और डीजल की कीमत 59.05 रुपये प्रति लीटर होगी. नये स्टैंडर्ड वाला पेट्रोल और डीजल अधिक रिफाइंड होने के कारण गाड़ियों के इंजन की लाइफ बढ़ेगी.
मेंटनेंस कॉस्ट भी कम होगा. वाहनों के धुएं में हानिकारक तत्व कम होने से पर्यावरण में जहरीले तत्व भी कम हो जायेंगे. औपचारिक उद्घाटन के मौके पर आइओसीएल के सीनियर डिविजनल मैनेजर श्यामल देव, बीपीसीएल के टेरेटरी मैनेजर निर्मल सिन्हा, एचपीसीएल के नवीन कुमार, साउथ छोटानागपुर पेट्रोलियम डीलर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष राजहंस मिश्रा आदि उपस्थित थे.