7.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पद्मश्री सिमोन उरांव ने संस्था ‘मिशन ब्लू’ के कार्यक्रम में रखे विचार किसानों से पूछ डोभा बनायें

रांची : पद्मश्री सिमोन उरांव ने कहा कि डोभा का निर्माण किसानों से विचार-विमर्श कर कराया जाये. राज्य में डोभा निर्माण नाम पर जहां-तहां गड्ढे खोद दिये गये हैं. इससे किसानों को फायदा नहीं हो रहा है. खेत में पानी नहीं पहुंच पाने से सिंचाई नहीं हो पाती है. जमीन सूख जाता है. वे शनिवार […]

रांची : पद्मश्री सिमोन उरांव ने कहा कि डोभा का निर्माण किसानों से विचार-विमर्श कर कराया जाये. राज्य में डोभा निर्माण नाम पर जहां-तहां गड्ढे खोद दिये गये हैं. इससे किसानों को फायदा नहीं हो रहा है. खेत में पानी नहीं पहुंच पाने से सिंचाई नहीं हो पाती है. जमीन सूख जाता है. वे शनिवार को होटल आर्या में ‘मिशन ब्लू’ द्वारा आयोजित पत्रकार वार्ता में बोल रहे थे.
श्री उरांव ने कहा कि चापानल के बजाय कुआं खोदना चाहिए. किसान अगर चाहता है कि उसे छह, आठ, 10, 15 व 20 फीट का कुआं हो तो वैसा ही बना दें. यह किसानों के लिए लाभकारी होगा. जब तक डोभा, बांध, तालाब एवं कुआं का निर्माण नहीं होगा, राज्य में खेती का स्तर नहीं सुधरेगा. संस्था के अध्यक्ष पकंज सोनी ने बताया कि राज्य में पानी कि काफी समस्या होनेवाली है.

अगर हम अभी नहीं चेते, तो समस्या विकट हो सकती है. हम राज्य में जल संकट पर पूरी रिपोर्ट तैयार कर सरकार काे अवगत करायेंगे. उन्होंने कहा कि हमने स्कूल के करीब 20 हजार विद्यार्थियों को सिमोन जी के गांव का भ्रमण कराया है. वहां विद्यार्थियों को पानी बचाने की तकनीक बतायी गयी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें