पहाड़ी पर लगाये गये एक हजार पौधे जल कर खाक
रांची : पहाड़ी मंदिर के आसपास लगाये गये पौधों को देखने वाला कोई नहीं है. यहां 19 जून 2016 को 1000 से भी अधिक पौधे लगाये गये थे, लेकिन सभी जल गये. पहाड़ी की वर्तमान स्थिति को लेकर पहाड़ी मंदिर विकास संघर्ष समिति की बैठक रविवार को पहाड़ी मंदिर परिसर में हुई. मौके पर सदस्यों […]
रांची : पहाड़ी मंदिर के आसपास लगाये गये पौधों को देखने वाला कोई नहीं है. यहां 19 जून 2016 को 1000 से भी अधिक पौधे लगाये गये थे, लेकिन सभी जल गये. पहाड़ी की वर्तमान स्थिति को लेकर पहाड़ी मंदिर विकास संघर्ष समिति की बैठक रविवार को पहाड़ी मंदिर परिसर में हुई.
मौके पर सदस्यों ने पहाड़ी मंदिर की स्थिति पर चिंता जतायी.
साथ ही इस मामले को लेकर सात अप्रैल को एसडीओ भोर सिंह यादव से मिलने का निर्णय लिया गया. सदस्यों ने कहा कि एसडीओ को पहाड़ी मंदिर की वर्तमान स्थिति से अवगत कराया जायेगा. इस अवसर पर निशांत यादव, ब्रजेश कुमार, सुजीत सिंह, रविशंकर राय, सोनू ,उजाला शशिकांत तिवारी, राधे, राजकुमार,राजेश गुप्ता आदि उपस्थित थे.