गिरिडीह पुलिस ने बरियातू में की छापेमारी
रांची : चीनी की बोरियां बेचनेे के आरोपी को पकड़ने के लिए गिरिडीह पुलिस रविवार को रांची पहुंची़ बरियातू थाना क्षेत्र के हाउसिंग कॉलोनी में ट्रक मालिक पुरुषोत्तम लाल का घर है. बरियातू पुलिस के सहयोग से उसके घर में छापेमारी की गयी़, लेकिन आरोपी को नहीं पकड़ा जा सका. बताया जाता है कि कुछ […]
रांची : चीनी की बोरियां बेचनेे के आरोपी को पकड़ने के लिए गिरिडीह पुलिस रविवार को रांची पहुंची़ बरियातू थाना क्षेत्र के हाउसिंग कॉलोनी में ट्रक मालिक पुरुषोत्तम लाल का घर है. बरियातू पुलिस के सहयोग से उसके घर में छापेमारी की गयी़, लेकिन आरोपी को नहीं पकड़ा जा सका.
बताया जाता है कि कुछ दिन पहले वह गिरिडीह से एक ट्रक चीनी लेकर चला था. उसे टाटीसिलवे स्थित टॉफी फैक्टरी में गिराना था, लेकिन रास्ते में चीनी गायब हो गयी थी. इस संबंध में गिरिडीह के बगोदर थाना में प्राथमिकी दर्ज की गयी थी़ उसमें मालिक व चालक की मिलीभगत से चीनी गायब करने का आरोप लगाया था़ मामले में गिरफ्तार चालक ने मालिक के बारे में जानकारी दी थी.