राप्रसे अफसर की तीन वेतन वृद्धि रोकी

रांची : सरकार ने राज्य प्रशासनिक सेवा की अधिकारी पूनम झा की तीन वेतन वृद्धि संचयात्मक प्रभाव से रोकने का आदेश दिया है. कार्मिक विभाग ने इससे संबंधित आदेश जारी कर दिया है. श्रीमती झा फिलहाल रांची में अपर समाहर्ता (नक्सल) के पद पर हैं. आरोप है कि जब वह बिहार के किशनगंज स्थित ठाकुरगंज […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 3, 2017 6:40 AM
रांची : सरकार ने राज्य प्रशासनिक सेवा की अधिकारी पूनम झा की तीन वेतन वृद्धि संचयात्मक प्रभाव से रोकने का आदेश दिया है. कार्मिक विभाग ने इससे संबंधित आदेश जारी कर दिया है. श्रीमती झा फिलहाल रांची में अपर समाहर्ता (नक्सल) के पद पर हैं. आरोप है कि जब वह बिहार के किशनगंज स्थित ठाकुरगंज की अंचलाधिकारी थीं, तो नियम विरुद्ध चाय की खेती के लिए जमीन लीज की अनुशंसा की थी. बिहार के कार्मिक विभाग ने उनके खिलाफ कई आरोप लगाये थे. इससे संबंधित प्रपत्र क गठित करके झारखंड सरकार के पास भेजा गया था. आरोप था कि उन्होंने व्यक्ति विशेष को लाभ पहुंचाने के लिए लीज की अनुशंसा की थी.
ठाकुरगंज व पोठिया अंचल में चाय की खेती के लिए गैरमजरुआ आम जमीन के लीज की भी अनुशंसा की थी. बिहार सरकार ने पाया कि वह अनुशंसा के लिए सक्षम नहीं थीं, फिर भी नियम विरुद्ध यह काम किया. उनका सारा मामला झारखंड को दे दिया गया था. ऐसे में झारखंड के कार्मिक विभाग ने उनका जवाब लिया, फिर समीक्षा कर तीन वेतन वृद्धि रोकने का आदेश दिया.

Next Article

Exit mobile version