19.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कन्यादान योजना के 169 लाभुकों को नहीं मिली राशि

रांची. रांची जिले में 169 लाभुकों को अब तक कन्यादान योजना की राशि नहीं मिली है. इसके लिए उपायुक्त मनोज कुमार ने विभाग को पत्र लिखकर 49 लाख 80 हजार रुपये मांगे थे, लेकिन यह राशि अब तक नहीं मिली है. रांची जिले में कन्यादान योजना के 909 लाभुकों को राशि बांटाने का लक्ष्य था. […]

रांची. रांची जिले में 169 लाभुकों को अब तक कन्यादान योजना की राशि नहीं मिली है. इसके लिए उपायुक्त मनोज कुमार ने विभाग को पत्र लिखकर 49 लाख 80 हजार रुपये मांगे थे, लेकिन यह राशि अब तक नहीं मिली है. रांची जिले में कन्यादान योजना के 909 लाभुकों को राशि बांटाने का लक्ष्य था. जिले में 1017 लाभुकों के बीच 3 करोड़ 51 लाख रुपये बांट दिये गये. यानी लक्ष्य से अतिरिक्त 108 लोगों को राशि का भुगतान किया है.
इसके बावजूद 169 लाभुक बाकी रह गये. जिला समाज कल्याण पदाधिकारी संजीव कुमार ने बताया कि बचे हुए लाभुकों का आवेदन बाद में आया है. इसलिए राशि घट गयी. अब उपायुक्त ने महिला बाल विकास एवं सामाजिक सुरक्षा विभाग के प्रधान सचिव को पत्र लिखकर कहा है कि मुख्यमंत्री कन्यादान योजना के तहत 40.80 लाख रुपये अतिरिक्त दिये जायें. उन्होंने वित्त विभाग द्वारा 15 प्रतिशत व्यय सीमा को शिथिल करने का भी आग्रह किया था. गौरतलब है कि मुख्यमंत्री कन्यादान योजना के तहत लाभुकों को 30 हजार रुपये देने का प्रावधान है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें