विधानसभा कमेटियों का पुनर्गठन स्टीफन बने लोक लेखा के सभापति
रांची. विधानसभा की कमेटियों का सोमवार को पुनर्गठन हुआ़ स्पीकर दिनेश उरांव ने विधानसभा की 16 कमेटियों का पुनर्गठन किया. विधायक स्टीफन मरांडी को लोक लेखा समिति का सभापति बनाया गया. समिति का कार्यकाल एक वर्ष का होगा़ विधानसभा द्वारा जारी सूची में कई कमेटियों में फेरबदल नहीं हुआ है़ वहीं विधायक प्रदीप यादव को […]
रांची. विधानसभा की कमेटियों का सोमवार को पुनर्गठन हुआ़ स्पीकर दिनेश उरांव ने विधानसभा की 16 कमेटियों का पुनर्गठन किया. विधायक स्टीफन मरांडी को लोक लेखा समिति का सभापति बनाया गया. समिति का कार्यकाल एक वर्ष का होगा़ विधानसभा द्वारा जारी सूची में कई कमेटियों में फेरबदल नहीं हुआ है़
वहीं विधायक प्रदीप यादव को पुस्तकालय विकास, युवा कल्याण, संस्कृति एवं पर्यटन विकास समिति का सभापति बनाया गया है़ श्री यादव इससे पूर्व प्रत्यायुक्त समिति के सभापति थे़ श्री यादव सहित सत्येंद्र नाथ तिवारी, राजकिशोर महतो, नवीन जायसवाल, आलमगीर आलम, फूलचंद मंडल और अरूप चटर्जी को नयी कमेटी की जवाबदेही दी गयी है़
सात कमेटियों के सभापति नहीं बदले : विधानसभा द्वारा पुनर्गठित कमेटियों में कई समिति के सभापति को नहीं बदला गया़ लोक लेखा समिति के सभापति प्रो स्टीफन मरांडी, प्राक्कलन समिति के निर्भय शाहबादी, आंतरिक संसाधन के मनोज यादव, पर्यावरण एवं प्रदूषण समिति के अशोक कुमार, याचिका समिति के मेनका सरदार, अनुसूचित जाति, जनजाति, अल्पसंख्यक, पिछड़ा वर्ग समिति के ताला मरांडी और महिला व बाल विकास समिति की जोबा मांझी की बतौर सभापति जिम्मेवारी नहीं बदली है़
कमेटी और उसके सभापति
विशेषाधिकार, नियम, सामान्य प्रयोजन : स्पीकर दिनेश उरांव
लोक-लेखा समिति : प्रो स्टीफन मरांडी
प्राक्कलन समिति : निर्भय शाहबादी
सरकारी उपक्रम संबंधी समिति : सत्येंद्र नाथ तिवारी
आंतरिक संसाधन एवं केंद्रीय सहायता : मनोज कुमार यादव
पर्यावरण एवं प्रदूषण नियंत्रण : अशोक कुमार
याचिका समिति : मेनका सरदार
महिला और बाल विकास : जोबा मांझी
अनुसूचित जाति, जनजाति, अल्पसंख्यक, पिछड़ा वर्ग और कमजोर वर्ग कल्याण समिति : ताला मरांडी
सरकारी आश्वासन एवं आवास समिति : आलमगीर आलम
सदाचार और विधायक निधि अनुश्रवण समिति : नवीन जायसवाल
पुस्तकालय, विकास, युवा कल्याण संस्कृति एवं पर्यटन विकास : प्रदीप यादव
प्रत्यायुक्त समिति : राजकिशोर महतो
जिला परिषद और पंचायती राज समिति : फूलचंद मंडल
प्रश्न एवं ध्यानाकर्षण और अनागत प्रश्न क्रियान्वयन समिति : अरूप चटर्जी