1987 में परीक्षा नियंत्रक भी रहे. 1992 में विनोबा भावे विवि में रजिस्ट्रार बनाये गये. 1994 में इंस्पेक्टर अॉफ कॉलेज बने. 30 मई 1997 में रांची विवि के रजिस्ट्रार बनाये गये. रांची विवि में भी इंस्पेक्टर अॉफ कॉलेज रहे. डॉ गोप को राष्ट्रपति ने असम विवि में सीनेट सदस्य मनोनीत किया था. इनके निधन पर रांची विवि के कुलपति डॉ रमेश कुमार पांडेय, प्रतिकुलपति डॉ कामिनी कुमार, रजिस्ट्रार डॉ अमर कुमार चौधरी, डॉ मंजु सिन्हा, डॉ आरपी गोप, डॉ रामप्रवेश, डॉ मिथिलेश, रमेश कुमार आदि ने शोक व्यक्त किया है.
Advertisement
रांची व विनोबा भावे विवि के पूर्व रजिस्ट्रार डॉ केएन गोप का निधन
रांची : रांची विवि व विनोबा भावे विवि के पूर्व रजिस्ट्रार डॉ केएन गोप (79 वर्ष) का निधन हो गया. डॉ गोप पिछले ढाई माह से निमोनिया व किडनी रोग से पीड़ित थे. बरियातू स्थित हेल्थ प्वाइंट सेंटर में इलाज चल रहा था. दो अप्रैल की रात 11 बज कर 53 मिनट में उनका निधन […]
रांची : रांची विवि व विनोबा भावे विवि के पूर्व रजिस्ट्रार डॉ केएन गोप (79 वर्ष) का निधन हो गया. डॉ गोप पिछले ढाई माह से निमोनिया व किडनी रोग से पीड़ित थे. बरियातू स्थित हेल्थ प्वाइंट सेंटर में इलाज चल रहा था. दो अप्रैल की रात 11 बज कर 53 मिनट में उनका निधन हो गया. तीन अप्रैल को हरमू मुक्तिधाम में उनका अंतिम संस्कार किया गया. अंतिम संस्कार में विवि के अधिकारी व कर्मचारी आदि शामिल हुए. डॉ गोप पत्नी, चार बेटी व एक बेटा सहित भरा-पूरा परिवार छोड़ गये . उनकी एक बेटी निवेदिता डोरंडा कॉलेज में दर्शनशास्त्र विभाग की शिक्षिका हैं. वहीं स्निग्धा सिमडेगा कॉलेज में वनस्पतिशास्त्र की शिक्षिका हैं.
नम्रता हाउस वाइफ हैं. वहीं छोटी बेटी अमृता बेंगलुरू में सॉफ्टवेयर इंजीनियर हैं. बेटा करूणेश रत्नागिरी में जिंदल कंपनी में इलेक्ट्रिकल इंजीनियर हैं. डॉ गोप ने रांची विवि में 1973 में बतौर असिस्टेंट रजिस्ट्रार योगदान दिया. वे सेंट्रल माइनिंग रिसर्च स्टेशन धनबाद में भी प्रशासनिक अधिकारी रहे. पुन: डॉ राम दयाल मुंडा के अनुरोध पर उन्हें रांची विवि में डिप्टी रजिस्ट्रार बनाया गया था.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement