प्रभात खबर का अपराजिता सम्मान समारोह आठ को

रांची: प्रत्येक वर्ष की तरह इस वर्ष भी प्रभात खबर राज्य की उन चुनिंदा महिलाअों को सम्मानित करेगा, जिन्होंने अपने क्षेत्र में कठिन परिश्रम से अपना, अपने राज्य व देश का नाम रोशन किया है. प्रभात खबर अपराजिता सम्मान से आयोजित यह कार्यक्रम आठ अप्रैल 2017 को रिम्स के अॉडिटोरियम में होगा. बॉलीवुड की मशहूर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 4, 2017 7:12 AM
रांची: प्रत्येक वर्ष की तरह इस वर्ष भी प्रभात खबर राज्य की उन चुनिंदा महिलाअों को सम्मानित करेगा, जिन्होंने अपने क्षेत्र में कठिन परिश्रम से अपना, अपने राज्य व देश का नाम रोशन किया है. प्रभात खबर अपराजिता सम्मान से आयोजित यह कार्यक्रम आठ अप्रैल 2017 को रिम्स के अॉडिटोरियम में होगा. बॉलीवुड की मशहूर गायिका कविता सेठ अपने सुरों से कार्यक्रम की शोभा बढ़ायेंगी.
कौन हैं कविता सेठ
फिल्म नीरजा में कविता सेठ के गाये गीत जीते हैं चल… काफी लोकप्रिय हुआ. कविता ने अपनी गायकी पर फिल्म फेयर अवाॅर्ड भी मिल चुके हैं. इसके अलावा स्टार स्क्रीन अवार्ड फॉर बेस्ट फिमेल प्ले बेक सिंगर का भी अवाॅर्ड मिल चुका है.

उत्तर प्रदेश बरेली में जन्मी अौर दिल्ली विवि से शिक्षा ग्रहण करने के बाद कविता को गंधर्व द्वारा संगीत अलंकार से सम्मानित किया गया. इन्होंने फिल्म वादा में मौला.., फिल्म गैंगस्टर में मुझे मत रोको…, फिल्म वेकअप सिड में गूंजा सा है कोई इक तारा…., फिल्म ये मेरा इंडिया, राजनीति, आइएम, तृष्णा, बांबे टॉकीज, वेटिंग सहित कॉकटेल फिल्म में कई गीत गाये. फिल्म कॉकटेल में गाना तुम्ही हो बंधु, सखा तुम्ही हो….. काफी चर्चित हुआ. कविता सेठ के कई एलबम भी बाजार में उपलब्ध हैं. इनमें इक दिन, खुदा वही है, बुल्लेशाह, कबिरा सुफियाना आदि शामिल हैं.

Next Article

Exit mobile version