Loading election data...

पीएम का दौरा चुनाव आयोग रोके, बैलेट पेपर से हो लिट्टीपाड़ा चुनाव : झामुमो

रांची/दुमका : प्रतिष्ठा की लड़ाई बन चुके लिट्टीपाड़ा विधानसभा उप चुनाव के मद्देनजर झारखंड मुक्ति मोर्चानेआज रांची के धुर्वा स्थितराज्य निर्वाचन आयोग केकार्यालय के समक्ष धरना दिया. झारखंड मुक्ति मोर्चा की मांगथी किआयोग प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदीकेछहअप्रैल के साहेबगंज के प्रस्तावित दौरे पर रोक लगाये.झारखंड मुक्तिमोर्चा का आरोप है किप्रधानमंत्री के इस दौरेसेलिट्टीपाड़ाउपचुनाव प्रभावित हो सकता […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 4, 2017 5:45 PM

रांची/दुमका : प्रतिष्ठा की लड़ाई बन चुके लिट्टीपाड़ा विधानसभा उप चुनाव के मद्देनजर झारखंड मुक्ति मोर्चानेआज रांची के धुर्वा स्थितराज्य निर्वाचन आयोग केकार्यालय के समक्ष धरना दिया. झारखंड मुक्ति मोर्चा की मांगथी किआयोग प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदीकेछहअप्रैल के साहेबगंज के प्रस्तावित दौरे पर रोक लगाये.झारखंड मुक्तिमोर्चा का आरोप है किप्रधानमंत्री के इस दौरेसेलिट्टीपाड़ाउपचुनाव प्रभावित हो सकता है. धरने में झामुमो के महासचिव सुप्रियो भट्टाचार्य, विधायक कुणाल षाडंगी आदि शामिल हुए.

वहीं, झामुमो के कार्यकारी अध्यक्ष सह झारखंड विधानसभा में विपक्ष के नेता हेमंत सोरेन ने आज दुमका में एक प्रेस कान्फ्रेंस कर मांग की कि लिट्टीपाड़ा विधानसभा उपचुनाव इलेक्ट्रानिक वोटिंग मशीन की जगह बैलेट पेपर से करवाया जाये. हेंमत ने कहा कि लिट्टीपाड़ा चुनाव के लिए उत्तरप्रदेश से इवीएम लाया गया है, जिससे चुनाव परिणाम के प्रभावित होने का भय है.

Next Article

Exit mobile version