रामनवमी जुलूस :वाट्सएप या फेसबुक पर भड़काऊ मैसेज पोस्ट करनेवाले जायेंगे जेल
रामनवमी के अवसर पर राजधानी रांची में निकलने वाले जुलूस की सुरक्षा के लिए रांची पुलिस ने तैयारी पूरी कर ली है. जुलूस के दौरान सुरक्षा में करीब 2600 पुलिस अफसर व जवान शहर के विभिन्न चौक-चौराहों और दूसरे स्थानों पर तैनात किये गये हैं. वहीं, यातायात पुलिस ने बड़े वाहनों की नो एंट्री, पार्किंग […]
रामनवमी के अवसर पर राजधानी रांची में निकलने वाले जुलूस की सुरक्षा के लिए रांची पुलिस ने तैयारी पूरी कर ली है. जुलूस के दौरान सुरक्षा में करीब 2600 पुलिस अफसर व जवान शहर के विभिन्न चौक-चौराहों और दूसरे स्थानों पर तैनात किये गये हैं. वहीं, यातायात पुलिस ने बड़े वाहनों की नो एंट्री, पार्किंग और ड्रॉप गेट की व्यवस्था की है. जिला प्रशासन ने भी अपने स्तर पर मजिस्ट्रेटों की तैनाती की है. उपायुक्त मनोज कुमार ने फेसबुक और वाट्सएप जैसे सोशल मीडिया के जरिये भड़काऊ मैसेज भेजनेवालों पर नजर रखने का आदेश दिया है. ऐसा करनेवालों को जेल भेजा जा सकता है.
रांची : रामनवमी का जुलूस बुधवार (पांच अप्रैल) को निकलेगा. इससे पहले चार अप्रैल को विभिन्न अखाड़ों ने अपनी-अपनी झाकियां (मंगलवारी जुलूस) निकाली. इसलिए मंगलवार से ही विधि-व्यवस्था के लिए जिला पुलिस ने शहर भर में पुलिस बल की तैनाती कर दी. शहर भर में तैनात 2600 पुलिस पदाधिकारियों और जवानों में 2000 पुलिस के जवान 294 पुलिस अफसर और 300 होमगार्ड शामिल हैं.
इसके अलावा जिला प्रशासन स्तर से मजिस्ट्रेट की भी तैनाती की गयी है. उपायुक्त मनोज कुमार ने अधिकारियों को फेसबुक, ट्वीटर और ह्वाट्सएप जैसे सोशल मीडिया पर नजर रखने का आदेश दिया है. साथ ही जिले के आमलोगों से अपील की है कि वे रामनवमी पर ऐसे भड़काऊ मैसेज पोस्ट न करें, जिससे आपसी सौहार्द्र बिगड़ने की आशंका हो. भड़काऊ मैसेज से जुड़ी शिकायतों की जांच साइबर थाना करेगा. उपायुक्त ने स्पष्ट किया है कि सोशल मीडिया के जरिये भड़काऊ मैसेज से अशांति फैलानेवाले को जेल भेजा जायेगा.
बाइक से गश्त करेंगे पुलिस के जवान : जुलूस के दौरान किसी तरह का विवाद उत्पन्न न हो, इसके लिए जुलूस के साथ स्कॉट की भी व्यवस्था की गयी है. वहीं अलग से बाइक पर पुलिस के जवान गश्त करेंगे. डोरंडा थाना परिसर और अल्बर्ट एक्का चौक पर दो उप नियंत्रण कक्ष बनाये गये हैं, जहां से से विधि-व्यवस्था और जुलूस की मॉनिटरिंग की जा रही है.
कांके, चान्हो, मांडर, बुढ़मू और रातू थाना क्षेत्र के कुछ संवेदनशील इलाके में विशेष रूप से सतर्कता बरती जा रही है. वहीं, पुलिस संदिग्ध लोगों को चिह्नित कर उनकी गतिविधियों पर नजर रखे हुए है. स्पेशल ब्रांच और पुलिस के कुछ जवान सादे लिबास में लोगों की गतिविधियों पर नजर रख रहे हैं. इधर, रांची जिला प्रशासन की ओर से जुलूस की सहूलियत के लिए विभिन्न स्थानों पर पर्याप्त रोशनी और पीने के पानी की व्यवस्था की गयी है.
जवानों के साथ फ्लैग मार्च भी किया : रामनवमी की सुरक्षा को लेकर मंगलवार की रात एसएसपी कुलदीप द्विवेदी ने सुरक्षा व्यवस्था का निरीक्षण किया. वह निरीक्षण करने सबसे पहले अलबर्ट एक्का चौक पहुंचे. वहां उन्होंने देखा कि सीसीटीवी ठीक ढंग से काम कर रहा है. एसएसपी ने सर्जना चौक सहित दूसरे स्थानों पर लगे सीसीटीवी का भी निरीक्षण किया. उन्होंने मेन रोड में सुरक्षा व्यवस्था को लेकर जवानों और बाइक दस्ता के साथ फ्लैग मार्च भी किया. फ्लैग मार्च के बाद एसएसपी तपोवन मंदिर पहुंचे और सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया. एसएसपी के साथ सिटी एसपी किशोर कौशल सहित अन्य पुलिस पदाधिकारी शामिल थे.
यहां की गयी है पेयजल की व्यवस्था
तुलसी चौक, हिनू चौक, ग्वाला टोली चौक, शिव मंदिर, महावीर मंदिर डोरंडा, झंडा चौक, बिरसा चौक, तपोवन, अपर बाजार महावीर मंदिर, चुटिया थाना, चर्च रोड महावीर मंदिर, रामनवमी शृंगार समिति महावीर चौक, डेली मार्केट, सुजाता चौक, किशोरी यादव चौक, कांटाटोली चौक, पथलकुदवा चौक, पिस्का मोड़, महावीर चौक, अलबर्ट एक्का चौक, बड़गाई मुख्य अखाड़ा, बड़गाई मेडिकल चौक, करमटोली चौक, कचहरी चौक, लालपुर चौक, थड़पखना चौक, सर्जना चौक, काली मंदिर चौक, उर्दू लाइब्रेरी के पास, अरगोड़ा चौक, गाड़ीखाना चौक, हरमू रोड टेंपो स्टैंड चौक, बकरी बाजार, अपर बाजार, डंगरा टोली चौक, कला संगम और लाह कोठी.
इन जगहों पर की गयी रोशनी की व्यवस्था
रतन टॉकिज, डॉ फतेह उल्ला रोड, मल्लाहटोली के पास, उर्दू लाइब्रेरी, काली स्थान टैक्सी स्टैंड के पास, कर्बला चौक, चर्च रोड महावीर मंदिर के पास, लोअर बाजार, डेली मार्केट, झंडा चौक, युनूस चौक, महावीर चौक, कडरू चौक, जैन मंदिर, हिनू पुल, विवेकानंद चौक, सहजानंद चौक, सुजाता चौक, राजेंद्र चौक, थड़पखना चौक, ग्वाला टोली, शहीद चौक, पंचमुखी हनुमान मंदिर, जयपाल सिंह स्टेडियम, थड़पखना मसजिद, बड़गाई चौक, कुम्हारटोली, हरमू बाइपास, बड़ा तालाब के चारों ओर, कर्बला चौक से मिशन चौक तक, कर्बला चौक से बहू बाजार और बड़ा तालाब के मारवाड़ी महिला कॉलेज तक.
जिला प्रशासन ने 239 दंडाधिकारी नियुक्त किये
रांची. रामनवमी जुलूस के दौरान विधि-व्यवस्था बनाये रखने के लिए जिला प्रशासन ने शहर भर में 239 दंडाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति की है. इसके अलावा एक जिला नियंत्रण कक्ष और पांच जिला उप नियंत्रण कक्ष भी बनाये गये हैं. जिला नियंत्रण कक्ष में 30 दंडाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति की गयी है. जबकि, उप नियंत्रण कक्ष में 36 दंडाधिकारियों को नियुक्त किया गया है. उप नियंत्रण कक्ष में तैनात दंडाधिकारी तीन शिफ्ट में ड्यूटी करेंगे.
पहली शिफ्ट सुबह 6:00 बजे से दोपहर 2:00 बजे तक, दूसरी शिफ्ट दोपहर 2:00 बजे से रात 10:00 बजे तक और तीसरी शिफ्ट रात के 10:00 बजे से सुबह 6:00 बजे तक होगी. जिला प्रशासन ने रांची शहरी क्षेत्र के आसपास 89 दंडाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति की है. जबकि, सदर अनुमंडल व मुफसिल क्षेत्रों को मिलाकर 68 दंडाधिकारी प्रतिनियुक्त किये गये हैं. इसके अलावा प्रखंडों में संबंधित बीडीओ को दंडाधिकारी की जिम्मेवारी दी गयी है. प्रशासन ने गश्ती दल भी बनाये हैं. गश्ती दल में शामिल पदाधिकारियों को थानावार जिम्मेवारी सौंपी गयी है. गश्ती दल में 16 दंडाधिकारियों के अलावा पुलिस पदाधिकारी व पुलिस बल भी लगाये गये हैं.
चिकित्सकों को मुस्तैद रहने का निर्देश :रामनवमी जुलूस के दौरान शहर के सभी सरकारी और निजी अस्पतालों के चिकित्सकों व कर्मचारियों को मुस्तैद रहने का निर्देश दिया गया है. मुख्य शोभायात्रा में अलबर्ट एक्का चौक से निवारणपुर मेला स्थल तक एंबुलेंस भी शामिल होगा. उसमें चिकित्सकों और पारा मेडिकल टीम भी होगी.
मेन रोड में दोपहर दो बजे के बाद वाहनों की नो इंट्री
बुधवार सुबह 8:00 बजे से गुरुवार तड़के 4:00 बजे तक शहर में भारी वाहनों का प्रवेश वर्जित रहेगा. वहीं, मेन रोड में दोपहर 2:00 बजे से जुलूस की समाप्ति तक किसी प्रकार के वाहनों का प्रवेश बंद रहेगा. यहां बनेगी पार्किंग : नागा बाबा खटाल, जिला स्कूल, जाकिर हुसैन पार्क, सैनिक मार्केट. यहां लगेंगे ड्राॅप गेट : पिस्का मोड़ से आनेवाले वाहनों के लिए आइटीआइ के पास, अरगोड़ा मार्ग से आनेवाले वाहनों के लिए कटहल मोड़ के पास, बूटी मोड़ से आनेवाले वाहनों के लिए बरियातू मार्ग में और सर्जना चौक, रतन पीपी, सहित मेन रोड आनेवाले सभी स्थानों पर ड्रॉप गेट बनाये जायेंगे.
आज दोपहर दो बजे से बिजली बंद रहेगी
रामनवमी की शोभायात्रा निकाले जाने के कारण राजधानी में बुधवार दोपहर दो बजे से रात 11 बजे तक बिजली की आपूर्ति बंद रहेगी. विभाग के अधिकारी ने कहा कि प्रशासन के आदेश के बाद धीर-धीरे आपूर्ति जुलूस को देखते हुए बहाल कर दी जायेगी. बिजली से संबंधित जानकारी के लिए विभाग की अोर से कंट्रोल रूम खोला गया है. लोग लैंड लाइन नंबर 0651-2490467 और मोबाइल नंबर 9431135682 पर बिजली से जुड़ी किसी तरह की शिकायत या कहीं भी तार टूटने आदि की जानकारी दे सकते हैं.