छह साल में भी पूरा नहीं हुआ आंगनबाड़ी भवन
स्वीकृत 580 भवनों में से अब तक 280 भवन ही हुए हस्तांतरित 371 आंगनबाड़ी भवन का ही निर्माण कार्य हुआ पूरा रांची : रांची जिले में आंगनबाड़ी भवनों के निर्माण कार्य की स्थिति ठीक नहीं है. 580 आंगनबाड़ी भवन का निर्माण कार्य किया जाना था. इनमें से 371 आंगनबाड़ी भवनों का निर्माण कार्य पूर्ण हो […]
स्वीकृत 580 भवनों में से अब तक 280 भवन ही हुए हस्तांतरित
371 आंगनबाड़ी भवन का ही निर्माण कार्य हुआ पूरा
रांची : रांची जिले में आंगनबाड़ी भवनों के निर्माण कार्य की स्थिति ठीक नहीं है. 580 आंगनबाड़ी भवन का निर्माण कार्य किया जाना था. इनमें से 371 आंगनबाड़ी भवनों का निर्माण कार्य पूर्ण हो चुका है, जिसमें से 280 भवन को हैंड ओवर किया जा चुका है. यह अधूरे भवन वर्ष 12-13 से लेकर वर्ष 2014-15 से बन रहे हैं.
भवनों का निर्माण कार्य कार्यपालक अभियंता एनआरइपी व जिला परिषद की ओर से कराया जा रहा है. छह वर्षाें बाद भी भवन निर्माण का कार्य पूरा नहीं किया जा सका है. इस संबंध में डीसी मनोज कुमार द्वारा अधिकारियों को बार-बार निर्देश जारी किये जाते रहे हैं. लेकिन, इसके बावजूद अब तक निर्माण कार्य शेष रह गये हैं. आंगनबाड़ी केंद्र का भवन 7.13 लाख की लागत से बनाया जाना है.
बन रहे भवनों की जानकारी मांगी
जिला समाज कल्याण पदाधिकारी संजीव कुमार लाल ने बेड़ो प्रखंड में बन रहे पांच आंगनबाड़ी केंद्र के भवनों के निर्माण कार्य से संबंधित पूरी रिपोर्ट मांगी है. बेड़ो में सरना टोली, कोइरी टोली, पाकलमेड़ी, महूगांव व खूंटी टोली में भवन बनाये जा रहे हैं.