पानीकल में अखाड़ाधारी करेंगे शस्त्र चालन का प्रदर्शन
कांके : श्रीश्री महावीर मंडल कांके के तत्वावधान में रामनवमी की शोभायात्रा बुधवार को निकाली जायेगी. शोभायात्रा भिट्ठा, चौड़ी, पानीकल, बाजारटांड़, चूड़ी टोला सीआइपी होकर कांके महावीर मंदिर पहुंचेगी. यहां झंडा मिलान के बाद बाजारटांड़ होते हुए शोभायात्रा पानीकल मुख्य अखाड़ा पहुंचेगी. यहां मंडलियों द्वारा शस्त्र चालन का प्रदर्शन किया जायेगा. वहीं श्री रामनवमी पूजा […]
कांके : श्रीश्री महावीर मंडल कांके के तत्वावधान में रामनवमी की शोभायात्रा बुधवार को निकाली जायेगी. शोभायात्रा भिट्ठा, चौड़ी, पानीकल, बाजारटांड़, चूड़ी टोला सीआइपी होकर कांके महावीर मंदिर पहुंचेगी. यहां झंडा मिलान के बाद बाजारटांड़ होते हुए शोभायात्रा पानीकल मुख्य अखाड़ा पहुंचेगी. यहां मंडलियों द्वारा शस्त्र चालन का प्रदर्शन किया जायेगा. वहीं श्री रामनवमी पूजा अरसंडे के तत्वावधान में अरसंडे ब्लॉक चौक में शोभायात्रा निकाली जायेगी.
विधि व्यवस्था का लिया जायजा
सिकिदिरी. सिल्ली डीएसपी सतीश चंद झा मंगलवार को कुटे गांव पहुंचे. रामनवमी को लेकर शांति व्यवस्था की जानकारी ली. उनके साथ थाना प्रभारी प्रवीण कुमार सिन्हा भी थे.