श्रीराम के आदर्शों को अपनायें : सांसद
राज्य स्तरीय शस्त्र चालन प्रतियोगिता में सौदागर समिति झालदा को पहला स्थान कांके : श्रीश्री महावीर मंडल कांके के तत्वावधान में न्यू मार्केट परिसर में राज्य स्तरीय शस्त्र चालन प्रतियोगिता आयोजित की गयी.उदघाटन सांसद रामटहल चौधरी, विधायक डॉ जीतूचरण राम, बीएयू कुलपति डॉ पी कौशल ने संयुक्त रूप से किया. सांसद ने कहा कि भगवान […]
राज्य स्तरीय शस्त्र चालन प्रतियोगिता में सौदागर समिति झालदा को पहला स्थान
कांके : श्रीश्री महावीर मंडल कांके के तत्वावधान में न्यू मार्केट परिसर में राज्य स्तरीय शस्त्र चालन प्रतियोगिता आयोजित की गयी.उदघाटन सांसद रामटहल चौधरी, विधायक डॉ जीतूचरण राम, बीएयू कुलपति डॉ पी कौशल ने संयुक्त रूप से किया. सांसद ने कहा कि भगवान राम के आदर्शों को अपनायें. सामाजिक कार्यों में अपने जीवन का कुछ हिस्सा दें. रातभर चली प्रतियोगिता में राज्य स्तरीय में सौदागर समिति झालदा प्रथम, महुवार पाड़ा झालदा द्वितीय, जिला स्तर में श्रीविष्णु बाल मंडली रामगढ़ प्रथम, जेएसएस क्लब पतरातू द्वितीय व प्रखंड स्तर पर धूम धड़ाका मायापुर प्रथम, न्यू महावीर मंडल न्यू मधुकम द्वितीय स्थान पर रही. प्रतियोगिता में हिस्सा लेनेवाले सभी अखाड़ाधारियों को महावीरी झंडा, तलवार, शील्ड व नकद देकर सम्मानित किया गया.