फिर कम हुआ केरोसिन का आवंटन
रांची : केरोसिन का आवंटन धीरे-धीरे कम होता जा रहा है. केंद्र सरकार हर तीन माह का आवंटन तय करती है. इसके तहत अक्तूबर से दिसंबर तक का आवंटन 59 हजार केएल तय किया गया था. पर जनवरी से मार्च तक का आवंटन 10 हजार केएल घटा दिया गया. यानी आवंटन 49 हजार केएल कर […]
रांची : केरोसिन का आवंटन धीरे-धीरे कम होता जा रहा है. केंद्र सरकार हर तीन माह का आवंटन तय करती है. इसके तहत अक्तूबर से दिसंबर तक का आवंटन 59 हजार केएल तय किया गया था.
पर जनवरी से मार्च तक का आवंटन 10 हजार केएल घटा दिया गया. यानी आवंटन 49 हजार केएल कर दिया गया. वहीं अप्रैल से जून तक का आवंटन और घटा कर 46,692 केएल कर दिया गया है. इस तरह फिर आवंटन घटा देने से ग्रामीणों को कम केरोसिन मिलेगा. इधर, ग्रामीणों को शुरू में प्रति परिवार पांच लीटर केरोसिन मिलता था, जो धीरे-धीरे घट कर प्रति परिवार 2.5 लीटर केरोसिन पर आ गया है. अप्रैल से जून तक के आवंटन में और कमी कर दी गयी है. इससे भी ग्रामीणों के आवंटन में प्रभाव पड़ सकता है. यानी ग्रामीणों का कोटा और कम हो सकता है.